Bharat Express

दुनिया में सबसे तेजी से परमाणु हथियार बढ़ा रहा चीन, दूसरे देशों को बोला— परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल न करें

चीन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को तेजी से बढ़ा रहा है. आशंका है कि कुछ ही वर्षों में चीन के पास 1 हजार से ज्यादा परमाणु हथियार होंगे. हालांकि, चीन ने कहा है कि वो ‘नो फर्स्ट यूज’ पॉलिसी का पालन करेगा.

Nuclear weapons

फोटो— परमाणु बम का विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

Nuclear weapons : चीन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को तेजी से बढ़ा रहा है. पश्चिमी देशों की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुछ ही वर्षों में चीन के पास 1 हजार से ज्यादा परमाणु हथियार हो सकते हैं. तेजी से परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाने के बावजूद चीन अन्य देशों को परमाणु अप्रसार संधि का पालन करने के लिए कहता है.

अभी परमाणु अप्रसार संधि के 11वें समीक्षा सम्मेलन से जुड़ी एक बैठक में चीनी प्रतिनिधि ने सामान्य बहस के दौरान कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न देश आपस में परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करें. बता दें कि यह बैठक मंगलवार को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित हुई.

Nuclear-Testing-001-1600-shutterstock-16523694584x3

परमाणु हथियार संपन्न पांच देशों से वार्ता

चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे देश ने परमाणु हथियार संपन्न पांच देशों से वार्ता के जरिए आपस में परमाणु हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं करने का समझौता संपन्न करने या संबंधित राजनीतिक वक्तव्य जारी करने की पहल की है. उसने कहा कि रणनीतिक जोखिम कम करने के लिए चीन ने परमाणु हथियार से संपन्न पांच देशों से वार्ता के जरिए आपस में परमाणु हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं करने की गुजारिश की है.

‘वैश्विक मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती छोड़नी होगी’

चीन ने संधि के मसौदे के विषय के बारे में सुझाव भी पेश किए हैं. चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता, विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के प्रमुख सुन श्याओपो ने कहा कि चीन का हमेशा से यही विचार रहा है कि परमाणु हथियार संपन्न देशों द्वारा परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति रणनीतिक जोखिम कम करने का कारगर कदम है. चीन ने वर्तमान तैयारी बैठक में संबंधित दस्तावेज सौंपा है. चीनी प्रतिनिधि ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से नाभिकीय निरस्त्रीकरण पर सहमति की रक्षा करने की अपील की. अमेरिका को “परमाणु साझाकरण” और “विस्तारित प्रतिरोध” की योजना छोड़कर विदेशों में तैनात परमाणु हथियारों को हटाना होगा और वैश्विक मिसाइल रोधी प्रणाली की तैनाती छोड़नी होगी.

Nuclear Warhead

‘हम पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे’

चीनी प्रतिनिधि ने आगे कहा कि चीन परमाणु हथियारों का पूर्ण निषेध और पूर्ण विनाश करने का पक्षधर है. चीन किसी भी समय और किसी भी स्थिति में परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा. चीन किसी भी देश के साथ शस्त्रीकरण स्पर्द्धा करने का इरादा नहीं रखता.

इन देशों के पास हैं परमाणु हथियार

दुनिया में 8-9 देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु हथियार हैं. सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. इसके बाद अमेरिका, चीन और फ्रांस का नंबर आता है.

  • रूस के पास 5889
  • अमेरिका के पास 5244
  • चीन के पास 500
  • फ्रांस के पास 290
  • यूके के पास 225
  • भारत के पास 174
  • पाकिस्तान के पास 170
  • इजरायल के पास 90
  • उत्तर कोरिया 30 परमाणु हथियार

यह भी पढ़िए: “नष्ट कर देंगे भारत के परमाणु हथियार…” घोषणा-पत्र में CPM के इस वादे के बाद मचा घमासान

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read