
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
Donald Trump On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा पूरी दुनिया कर रही है. अमेरिका लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से हमले की निंदा करते हुए इसे बहुत बुरा हमला करार दिया है.
Donald Trump बोले- मैं भारत के बहुत करीब हूं
पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, “मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं. कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। वह एक बुरा हमला था (आतंकवादी हमला).
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। वह एक बुरा हमला था… pic.twitter.com/yrluDqXQVb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
“पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है”
ट्रंप (Donald Trump) ने आगे कहा, उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. यह वैसा ही रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है लेकिन यह हमेशा से रहा है.”
भारत ने उठाए कूटनीतिक कदम
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई कूटनीतिक फैसले लिए हैं, जिनमें अटारी स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को निलंबित करना और दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या में कटौती शामिल है.
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: “आतंकियों को सबक सिखाए भारत, हम साथ हैं”, पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान
इसके साथ ही भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया है. इस समझौते पर रोक लगने के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. माना जा रहा है कि सिंधु जल समझौता पर लगी रोक के बाद पाकिस्तान को कई मोर्चे पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ऊर्जा संकट, अन्न संकट और पीने के पानी पर इसका खास असर पड़ेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.