भूकंप (फोटो प्रतीकात्मक)
Afghanistan Earthquake: पश्चिमी अफगानिस्तान में आज रविवार की सुबह एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अफगानिस्तान के हेरात में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. ईएमएससी के अनुसार आज आए भूकंप का केंद्र भी हेरात में 10 किमी की गहराई पर था
बीते कुछ दिनों के अंंदर पश्चिमी अफगानिस्तान में आए भूकंप से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. रिक्टर स्केल पर जहां पहली बार आए भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. वहीं दूसरी बार भी करीब इसी तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप ने अफगानिस्तान के हेरात शहर से करीब 40 किमी दूर के कई गांवों को तबाह कर दिया था. करीब 8 दिनों में ही तीन बड़े झटकों से अफगानिस्तान के लोगों में दहशत का माहौल है.
अफगानिस्तान के पश्चिम इलाके में बीते दिनों आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि करीब 2,000 इससे अपनी जान गंवा बैठे. पश्चिमी अफगानिस्तान में आए इस भूकंप से हजारों की तादाद में लोग घायल भी हुए थे. अफगानिस्तान में इन झटकों से कम से कम चार हजार लोगों के मरने की खबर है. वहीं दो हजार से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं. वहीं यूनिसेफ ने कहा कि अफगानिस्तान के पश्चिम इलाके में आए इस भूकंप में मरने वालों में 90 फीसदी से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: हिज्बुल्ला की धमकी के बाद अमेरिका का बड़ा ऐलान, इजरायल की मदद के लिए दूसरा युद्धपोत रवाना
भूकंप पीड़ितों की मदद को आगे आया संयुक्त राष्ट्र
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भूकंप के बाद मलबे में दबे लोगों के लिए बचाव और राहत कार्य जारी हैं. वहीं आज आए भूकंप में अभी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय ने अफगानिस्तान में आए भूकंप के लिए 5 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने का एलान किया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपदा के बाद बचे हुए लोगों के रहने, खाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता जताई है. पिछली बार आए भूकंप का केंद्र भी संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात शहर के पास बताया गया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.