Bharat Express

भारत और मलेशिया के बीच पहली सुरक्षा वार्ता, NSA अजीत डोभाल और उनके मलेशियाई समकक्ष ने की अध्यक्षता

First India-Malaysia Security Dialogue: यह वार्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अगस्त 2024 में मलेशिया के महामहिम प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम की भारत यात्रा का परिणाम है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन.

First India-Malaysia Security Dialogue:भारत और मलेशिया के बीच पहली सुरक्षा वार्ता का आयोजन मंगलवार को नई दिल्ली में हुई. इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की.

सुरक्षा वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा वातावरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया और सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की. दोनों पक्षों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की.

उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ पृथ्वी में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी बात की. इस दौरान वार्षिक बैठकें आयोजित करके वार्ता को संस्थागत बनाने पर सहमति व्यक्त की गई. यह वार्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अगस्त 2024 में मलेशिया के महामहिम प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम की भारत यात्रा का परिणाम है. इस यात्रा के दौरान भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read