

French Embassy Joins Studio Ghibli Craze: फ्रांसिसी दूतावास ने भारत में Ghibli Studio की अनूठी एनीमेशन शैली को अपनाते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार तस्वीर साझा की है.
यह तस्वीर दोनों नेताओं को Ghibli Studio की थीम से बनी एनीमेशन शैली में दिखाती है, जिसमें दोनों के चेहरे पर चमकती मुस्कान नजर आ रही है.
President @EmmanuelMacron and Prime Minister @NarendraModi, imagined in Studio Ghibli-style art – a tribute to the enduring India-France friendship.
pic.twitter.com/UZsvnGrqp9
— French Embassy in India
(@FranceinIndia) March 28, 2025
फ्रांसिसी दूतावास ने इस पोस्ट के साथ लिखा, “राष्ट्रपति @EmmanuelMacron और प्रधानमंत्री @NarendraModi, स्टूडियो Ghibli Studio की कला में कल्पित – भारत-फ्रांस की पक्की दोस्ती को सलाम.”
घिब्ली-इंस्पायर्ड चित्रों की इंटरनेट पर धूम
Ghibli Studio की शैली में बने चित्रों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह ट्रेंड तब शुरू हुआ जब OpenAI ने GPT-4o मॉडल के साथ एक अपडेट में अपनी सबसे उन्नत इमेज जनरेटर पेश की, जिससे उपयोगकर्ता हायाओ मियाजाकी की प्रतिष्ठित एनीमेशन शैली में चित्र बना सकते हैं.
इस नई सुविधा ने सोशल मीडिया पर मीम्स, फैन आर्ट, और यहां तक कि ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को भी Ghibli में फिर से कल्पित करने का रुझान बढ़ा दिया है.
हालांकि, इस ट्रेंड ने कुछ आलोचनाओं को भी आमंत्रित किया है. कुछ लोग इसे मियाजाकी की कला के प्रति अनादर मानते हैं, जो Spirited Away, Howl’s Moving Castle, और My Neighbor Totoro जैसी फिल्मों के जरिए लाखों लोगों के दिलों को छू चुकी है.
ये भी पढ़िए: फ्रांस कैसे बन गया अब भारत के सामरिक हितों का दूसरा गारंटर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.