Bharat Express

G7 Summit in Japan: जापान में जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का अनुकरणीय जुड़ाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में होने वाले जी-7 समिट में मौजूद रहे. समिट के दूसरे दिन पीएम मोदी और दुनिया भर से आए नेता हिरोशिमा शांति मेमोरियल पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने अन्य जी-7 नेताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की.

G7 Summit in Japan

जापान में G7 शिखर सम्मेलन

G-7 Summit : जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटोनी अल्बानीज हिस्सा ले लिया. इस दौरान चारों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. विदेश मामलों के विशेषज्ञ महीप ने बताया कि हाल के जी7 शिखर सम्मेलन में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कई देशों के नेताओं के साथ बातचीत पर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में बदलाव और विदेशी देशों के साथ अपने संबंधों के प्रति इसके सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाती है. तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में, पीएम मोदी की यात्रा जापान के हिरोशिमा में आयोजित बैठकों में उनकी सक्रिय भागीदारी की गवाह रही.

पीएम मोदी ने ‘भगवान बुद्ध’ को किया याद

जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे पीएम मोदी ने हिरोशिमा में भगवान बुद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि आधुनिक युग में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान उनकी शिक्षाओं में न मिले.

जलवायु परिवर्तन पर चर्चा का दायरा बढ़ाने की जरूरत: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा का दायरा बढ़ाने और व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जी7 सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हम इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं. हमें धरती की पुकार सुननी है. हमें खुद को बदलना होगा.

इसे भी पढ़ें: क्या हिन्दुओं के गर्व की मरूभूमि में हिंदुओं की परंपरा, उत्सव सब प्रतिबंधित हो गए हैं? : गजेंद्र सिंह शेखावत

जी-7 में बाइडेन व सुनक से गले मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा शहर में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से गले मिले. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मोदी और बाइडेन के एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी भरे हाव-भाव साझा करने का वीडियो साझा किया. राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर मोदी अगले महीने राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका जाएंगे. सुनक ने ट्विटर पर मोदी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की. मोदी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी राष्ट्रपति पद के तहत जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

PM ने जापानी प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिरोशिमा में पद्म पुरस्कार से सम्मानित और जापानियों के बीच भारतीय संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने वाले प्रतिष्ठित हिंदी और पंजाबी भाषाविद् प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, मुझे प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी के साथ बातचीत करके खुशी हुई. पद्म पुरस्कार से सम्मानित, वह एक प्रतिष्ठित हिंदी और पंजाबी भाषाविद् हैं. उन्होंने भारतीय संस्कृति और साहित्य को जापान के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read