GitHub के सीईओ थॉमस डोमके और पीएम मोदी.
GitHub के CEO थॉमस डोमके ने हाल ही में कहा कि भारत में डेवलपर समुदाय तेजी से बढ़ रहा है, जो रिकॉर्ड संख्या में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का निर्माण करने के लिए AI का उपयोग कर रहा है. इस डेवलपमेंट से यह संभावना भी काफी बढ़ गई है कि अगली बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत की होगी. थॉमस डोमके की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “जब बात इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की आती है तो भारतीय युवा सर्वश्रेष्ठ हैं.”
GitHub पर 17 मिलियन से अधिक डेवलपर
GitHub, एक लोकप्रिय डेवलपर प्लेटफॉर्म है, जिसपर भारत में 17 मिलियन से अधिक डेवलपर हैं. यह संख्या पिछले साल अक्टूबर में 13.2 मिलियन थी, जो दर्शाती है कि एक साल में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भारत, अमेरिका के बाद, GitHub के यूजर्स के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां अमेरिका में 22 मिलियन से अधिक डेवलपर हैं.
When it comes to innovation and technology, Indian youth are among the best! https://t.co/hpmsalotw4
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
भारत की विशाल जनसंख्या और कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में छात्रों की अधिक संख्या के कारण यह विकास संभव हो रहा है. GitHub के लिए भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ डेवलपर समुदाय है और यह कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है.
यह भी पढ़ें- भारत-कनाडा तनाव के बीच अमेरिका ने भारतीय राजनयिकों के निष्कासन की रिपोर्ट्स का किया खंडन
ऑक्टोवर्स रिपोर्ट में क्या कहा गया?
थॉमस डोमके ने अपनी नई ऑक्टोवर्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, “भारत का डेवलपर समुदाय सबसे तेजी से बढ़ने वाली आबादी है. यह निश्चित है कि भारत का उदय ग्लोबल टेक्नोलॉजी दिग्गज के रूप में होगा.” उनका यह बयान भारत की तकनीकी क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को भी दिखाता है.
-भारत एक्सप्रेस