Bharat Express

पाकिस्तान में हाफिज सईद के करीबी की हत्या: क्या आतंकवादियों के खिलाफ यह नया संदेश है?

पाकिस्तान के कराची में हाफिज सईद के करीबी Abdul Rahman की हत्या कर दी गई, वह लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करता था.

Karachi terror attack

Abdul Rahman Killing Pakistan: पाकिस्तान में एक के बाद एक कई आतंकवादी मारे जा चुके हैं, और अब कराची में हाफिज सईद के करीबी सहयोगी की हत्या कर दी गई है. अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जुटाने वाले अब्दुल रहमान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई.

अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वाल जमात का एक स्थानीय नेता था. वह कराची में लश्कर के लिए फंड जुटाने का काम करता था. उसके एजेंट पूरे इलाके से पैसे जुटाकर उसे सौंपते थे, जिनसे वह हाफिज सईद तक फंड पहुंचाता था. इस हमले में अब्दुल रहमान के पिता और अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई.

पाकिस्तान में आतंकवाद से बढ़ता खतरा

यह हमला पाकिस्तान के लिए एक और संकेत है कि आतंकवाद ने वहां के हालात को और भी गंभीर बना दिया है. बीते कुछ सालों में पाकिस्तान आतंकवाद से जूझ रहा है, जहां एक ओर बलूचिस्तान में बीएलए और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों को लगातार मारा जा रहा है.

क्वेटा में मुफ्ती की हत्या

इससे पहले, क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई को गोली मारकर घायल कर दिया था. नूरजई को क्वेटा एयरपोर्ट के पास गोली मारी गई थी, और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

लश्कर का एक और कमांडर मारा गया

अब्दुल रहमान से पहले लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख कमांडर जिया-उर-रहमान उर्फ नदीम उर्फ कतल सिंधी की पंजाब प्रांत के झेलम इलाके में हत्या कर दी गई थी. नदीम को हाफिज सईद का करीबी सहयोगी माना जाता था. वह जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था और 2000 के दशक की शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की थी.

पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन आतंकवादी घटनाएं अब भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा बनी हुई हैं.


इसे भी पढ़ें- क्या शुरू होने वाला है दुनिया में तीसरा युद्ध? अमेरिका की धमकी के बाद ईरान ने लॉन्च मोड में तैनात की मिसाइलें, तेहरान ने ट्रंप को दी चेतावनी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read