दुनिया

India China Dispute: चीन को भारत का माकूल जवाब, LAC पर 10,000 अतिरिक्‍त फौजी देख निकली ड्रैगन की हेकड़ी! बोला- ‘अब ऐसा न हो..’

India China Border Dispute: दुनिया में दो सबसे ज्‍यादा आबादी वाले देशों भारत और चीन के आपसी संबंध ठीक नहीं चल रहे. चीन अपनी दादागीरी से अपने पड़ोसी देशों को तंग करता रहता है, कुछ दशक पहले उसने अचानक हमला करके भारत की हजारों वर्ग किमी जमीन हड़प ली थी. 2020 में चीनी सेना ने बॉर्डर पर फिर नापाक हरकत की, लेकिन गलवान घाटी में उसे कड़ा जवाब मिला. अब भारत के हजारों सैनिक बॉर्डर की सुरक्षा में दिन-रात चौकस रहते हैं.

भारतीय सेना की तैनाती से चीन का माथा ठनक रहा है. चीन ने कहा है कि बॉर्डर पर ज्यादा भारतीय सैनिकों की तैनाती दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए सही नहीं है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा- LAC को लेकर भारत के कदम शांति स्थापित करने के पक्ष में नहीं हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, माओ निंग ने आगे कहा- “हम भारत के साथ मिलकर सीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए काम करने को तैयार हैं. हम चाहते हैं कि भारत की ओर से अब सैनिकों की तैनाती न हो.”

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने रोना रोया

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अपनी पश्चिमी सीमा से करीब 10 हजार सैनिकों को हटाकर उन्हें चीन बॉर्डर के पास तैनात कर दिया है…इससे चीनी सेना की हेकड़ी निकल गई है. अब चीन के विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से भारत पर तोहमत मढ़ी जा रही है, हालांकि चीन खुद अपनी सेना पीछे हटाने को राजी नहीं हो रहा. हाल में ही जापान दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने गुरुवार (7 मार्च) को चीन के साथ रिश्तों पर बात की थी.

‘समझौतों को नहीं मानता चीन, इसलिए ऐसी स्थिति’

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था- 1975 से 2020 तक बॉर्डर पर शांति थी. 2020 (गलवान झड़प) में सब बदल गया..चीनी सैनिकों ने हमारे निहत्‍थे जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें कई जानें गंवानी पड़ीं. जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन कई मुद्दों पर सहमत नहीं हैं. चीन लिखित समझौतों को नहीं मान रहा, इसलिए ऐसी तनाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई हैं.

‘भारत ने LAC पर तैनात किए अतिरिक्‍त जवान’

एक रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि चीन पहले उकसाता है और फिर भारत द्वारा जब जवाबी कार्रवाई की जाती ​है तो वो धमकियां देने लगता है. ​पिछले चार वर्षों से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उसने अपने सैनिकों को फॉरवर्ड मोर्चे पर तैनात कर रखा है और जब भारत वहां अपने सैनिकों को बढ़ाने लगा तो उसे मिर्ची लग रही है. भारत ने चीन के साथ अपनी सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत ने चीन के साथ अपनी विवादित सीमा को मजबूत करने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई है. सेना ने पश्चिमी सीमा पर तैनात 10000 सैनिकों को भारत चीन सीमा पर तैनात किया है. हालांकि सेना के उच्च अधिकारियों ने इसके बारे में कोई औपचारिक सूचना (formal notice) नहीं दी है. ये जवान उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लगती चीन की सीमा पर तैनात किए गए हैं. भारत-चीन सीमा के इस क्षेत्र में पहले से ही 9000 सैनिक तैनात हैं.

भारतीय जवान 532 किलोमीटर लंबी सीमा को सुरक्षित करेंगे

साल 2020 में चीन के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. भारतीय जवानों ने भी चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था. लेकिन चीन ने दुनिया में बदनामी के डर से अपने सैनिकों की मौत का संख्या नहीं बताई. इस घटना के बाद साल 2021 में भारत ने चीन से लगती सीमा पर पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त 50,000 सैनिकों को तैनात की थी. बताया जा रहा है कि भारतीय जवान 532 Km लंबी सीमा को और ज्यादा सुरक्षित करेंगे.

हवाई-रक्षा से संबंधित सैन्य शक्ति को भी बढाया जा रहा है

भारत और चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ हवाई सैन्य शक्ति को भी बढाया है और अधिक सैनिकों की तैनाती के अलावा मिसाइलों और एयरक्राफ्ट को अपनी सीमा पर तैनात किया हुआ है. हाल ही में भारत के रक्षा सचिव गिरिधर ने संभावना जताई थी कि हमें ऐसी भी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जिसका सामना हमने 2020 में किया था, इसलिए हम हर समय सक्रिय रहते हैं.

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए RCB खोला खजाना वहीं Faf du Plessis को दिया धोखा! देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…

6 hours ago

Jharkhand Govt Formation: हेमंत सोरेन 28 तारीख को लेंगे शपथ, जानिए कौन होंगे उनकी कैबिनेट में 5 नए चेहरे

झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…

6 hours ago

Judge Aditya Singh: 2018 में सिलेक्शन, 9 बार पोस्टिंग, 2023 में प्रमोशन… वे जज जिन्होंने दिया संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…

7 hours ago

POK के लोगों को दहशतगर्द मानता है पाकिस्तान, वहां के गृहमंत्री ने कहा- ‘वो हमारे नागरिक नहीं…’

पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…

7 hours ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- आदिवासियों की संख्या हो रही कम, नई सरकार SIT गठित कर कराए जांच

झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…

8 hours ago