प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
अमेरिका में भारतीय मूल के एक समाजसेवी और कारोबारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकमात्र नेता हैं जो अपने चुनावी भाषणों में भारत के भविष्य की बात कर रहे हैं और विपक्षी खेमे में कोई नेता उनकी ऊर्जा और सक्रियता का मुकाबला नहीं कर सकता.
“भविष्य की बात करते हैं पीएम मोदी”
भारतीय अमेरिकी कारोबारी सुरेश वी. शिनॉय ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयां छू रही है और इसके साथ देश में अवसर ही अवसर हैं.आईआईटी के पूर्व छात्र शिनॉय ने कहा, ‘‘मैं भारत के चुनावों में देख पा रहा हूं कि मोदी ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो भविष्य की बात कर रहे हैं. वह बात कर रहे हैं कि प्रौद्योगिकी का उपयोग कैसे करना है.’’
असाधारण आर्थिक उपलब्धि हासिल की
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मैं कोई हिंदूवादी व्यक्ति नहीं हूं. मुझे लगता है कि यह तो राजनीतिक चर्चा का विषय है, लेकिन भारत ने पिछले 10 साल में आर्थिक स्तर पर जो उपलब्धि हासिल की है, उसे देखिए. ये असाधारण है. वे अब दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं.’
“भारत में अवसरों और भविष्य की बात हो रही है”
शिनॉय ने कहा कि भारत में अब भी 80 करोड़ लोग हैं, जिन्हें अवसरों की जरूरत है और जिनकी आकांक्षाएं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, भारत को एक बड़ी आबादी के लिए अवसर पैदा करते रहने होंगे. भारत में अवसरों और भविष्य की बात हो रही है और कैसे इनका लाभ उठाना है, यह बात हो रही है. अमेरिका में यह बात होती है कि हमारे पास समृद्धि है, हमारे पास वैश्विक नेतृत्व है और इसे कैसे बनाकर रखना है?’’
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का जबरा फैन है ये पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति, कहा- पाकिस्तान को भी ऐसा नेता चाहिए जो…
उन्होंने कहा कि अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में कितने राजनीतिक भाषणों में लोगों ने यह बात सुनी है कि 2020, 2028 या 2032 में जीवनस्तर कैसा होगा. उन्होंने कहा, बहुत कम में. वे केवल आज की बात कर रहे हैं. लेकिन अगर आप नेता हैं तो आपको आज से 10 साल बाद की तस्वीर प्रस्तुत करनी होगी. भारतीय राजनीति में अन्य कुछ (विपक्षी) नेता इस तरह का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे लड़खड़ा रहे हैं क्योंकि वे मोदी की ऊर्जा और सक्रियता का मुकाबला नहीं कर पा रहे.
-भारत एक्सप्रेस