Bharat Express

Iran Air Strike On Pakistan: पाकिस्तान में घुसकर ईरान ने की एयरस्ट्राइक, आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को बनाया निशाना

Iran Air Strike On Pakistan: ईरान ने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के पाकिस्तान के अंदर स्थित ठिकानों पर मंगलवार को रॉकेट से हमले किए.

Iran Air Strike

ईरान ने पाकिस्तान पर की एयरस्ट्राइक

Iran Air Strike On Pakistan: ईरान ने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के पाकिस्तान के अंदर स्थित ठिकानों पर मंगलवार को रॉकेट से हमले किए. ईरान की ओर से किए गए हमले को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस हमले में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और एक किशोरी के अलावा दो महिलाएं जख्मी हो गईं.

हमले के लिए मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने हमले का दावा किया है. जिसमें उसने हमले के लिए मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की बात कही. वहीं पाकिस्तान ने तत्काल हमले की बात स्वीकार नहीं की. जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.

अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अंजाम दिया

ईरानी मीडिया के अनुसार इस हमले को ईरान की अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अंजाम दिया है. पाकिस्तान ने हमले को लेकर बाद में कहा कि ये हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसके परिणाम घातक हो सकते हैं.

पाकिस्तान ने ईरानी हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया

पाकिस्तान ने ईरानी हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. उसने तेहरान में ईरान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के सामने ये बात रखी. जिसके बाद ईरानी विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों को तलब किया है.

यह भी पढ़ें- US Presidential Election: ट्रंप ने जीती आयोवा की लीडऑफ वोटिंग प्रतियोगिता, पार्टी से उम्मीदवारी में दिखे सबसे आगे, बरकरार दिखा जलवा

हमले की पुष्टि आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने की

इस हमले की पुष्टि आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने की है. उसने जानकारी देते हुए बताया कि ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. ईरान बलूचिस्तान के पहाड़ों में जैश अल-अदल संगठन के घरों को निशाना बनाया. इस एयरस्ट्राइक में मिसाइलों और ड्रोन की मदद ली गई.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की नदियों के जल से होगा रामलला का अभिषेक, CM धामी ने भजन गाकर रवाना की कलश यात्रा

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest