Bharat Express

Ismail Haniyeh की हत्या से भड़के ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई, इजरायल पर सीधा हमला करने का दिया आदेश

बुधवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग में यह आदेश दिया.

Ayatollah Ali Khamenei

फोटो-IANS

Iran: हमास चीफ स्माइल हनियेह की हत्या के बाद से ही उनके समर्थक बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. इसी बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर सीधे हमला करने का आदेश दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट ने तीन ईरानी अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी गई है.

बुधवार को खामेनेई ने ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग में यह आदेश दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन अधिकारियों में से दो ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सदस्य हैं. इससे पहले, खामेनेई ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में कहा कि इजरायल ने अपने लिए “कठोर सजा” के लिए जमीन तैयार कर ली है. बुधवार को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने इजरायल पर तेहरान में एक “आतंकवादी हमले” में इस्माइल हनियेह और उसके बॉडी गार्ड की हत्या करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-Israel Hamas War: इजरायल ने ईरान पर की बड़ी कार्रवाई! हमले में हमास चीफ Ismail Haniyeh ढेर

इजरायल को मिलेगा करारा जवाब

इसी के साथ ही इस संदेश में हनियेह और उसके बॉडी गार्ड की “शहादत” पर संवेदना व्यक्त की गई है. साथ ही कहा कि हानिया मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान आये थे और पिछले कुछ वर्षों में वो कई बार ईरान आये हैं. इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने इजरायल के “आपराधिक कृत्य” की निंदा करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन बताया और कहा कि इजरायल को ईरान से करारा जवाब मिलेगा.

ईरान के राष्ट्रपति ने भी व्यक्त की है संवेदना

बता दें कि हनियेह की हत्या के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इसे हनियेह की शहादत करार दिया है. इसी के साथ कहा है कि ईरान अपनी क्षेत्रीय अखंडता, गरिमा, सम्मान और गौरव की रक्षा करेगा और इजरायल को इस कायरतापूर्ण कदम के लिए भुगतना पड़ेगा. मालूम हो कि मंगलवार को यानी 30 जुलाई को हमास के नेता इस्माइल हनियेग ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेजेशकियान के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में थे. समारोह में भाग लेने और ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई से मिलने के बाद उनकी हत्या की खबर सामने आई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read