Bharat Express

“हम बंधकों को करेंगे रिहा, लेकिन…”, हमास ने इजरायल के सामने रखी शर्त

इजरायल और हमास के संघर्ष में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इजरायल ने अब हवा के साथ-साथ जमीनी लड़ाई भी शुरू कर दी है.

Israel Hamas War

Israel Hamas War

Israel Hamas War: हमास ने कहा है कि वो सभी इजरायली बंधकों को रिहा कर देगा, लेकिन इजरायली सरकार को उसकी एक शर्त माननी होगी. हमास ने कहा कि अगर इजरायल अपनी जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को रिहा कर दे तो वह इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है. हमास की मांग गाजा पट्टी में इजरायली सेना की कार्रवाई के बीच आई है. बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद कई नागरिकों को बंधक बना लिया था. हमास के कब्जे में करीब 250 इजरायली नागरिक हैं. अब हमास की मिलिट्री विंग अल-कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उदैबा ने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा.

बंधकों की अदला-बदली के लिए तैयार हमास

बता दें कि जैसे ही इजरायल ने गाजा में अपना जमीनी अभियान बढ़ाया, हमास नेता याह्या सिनवार ने कहा कि समूह इजरायल के साथ “तत्काल” कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है. सिनवार ने एक बयान में कहा, “हम तत्काल बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हैं, बशर्ते फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा.

बता दें कि इस बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने बंधकों के परिवार से दूसरी बार मुलाकात की. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं. बंधकों के परिजनों से नेतन्याहू ने कहा कि वह उन्हें छुड़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे. हमास ने कहा है कि वह गाजा में “पूरी ताकत” से इजरायली हमलों का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. गाजा पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने कहा था कि उसके सदस्य इजरायल की सीमा के पास के इलाकों में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: नेताओं की नाराजगी से बिगड़ सकता है बीजेपी-कांग्रेस की जीत का समीकरण, दिग्गजों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि इजरायल और हमास के संघर्ष में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इजरायल ने अब हवा के साथ-साथ जमीनी लड़ाई भी शुरू कर दी है. इजरायली सेना के जवान गाजा में ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. हमास के ठिकाने को चुन-चुनकर खत्म किया जा रहा है. हमास के कई लड़ाके मारे जा चुके हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम अब हमास को तबाह करके ही दम लेंगे. वहीं दूसरी बार इजरायली सरकार ने उत्तर गाजा के लोगों को दक्षिण में शिफ्ट होने के लिए कहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read