Bharat Express

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध से बढ़ सकती हैं आर्थिक चुनौतियां, महंगाई बन सकती है दुनिया की नई मुसीबत

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के चलते दुनियाभर में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं.

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध भयावह रूप लेता जा रहा है. इस युद्ध में अब तक 6,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल का दावा है कि अभी भी आतंकी संगठन हमास ने कई इजरायली लोगों को बंधक बना रखा है. गाजा पर लगातार हो रहे इजरायली सेना के हमलों के चलते पूरा शहर बारूद की जद में आ गया है. ऐसे में अब हमास द्वारा गाजा में बनाई गई सुरंगों में भी इजरायली सेना अपना हमास के खात्मे वाला मिशन तेज कर चुकी है. दूसरी ओर इस युद्ध में लगातार होते विस्तार के चलते दूसरे मुल्क भी अब इसमें शामिल हो गए हैं, जिसका असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है जो कि रूस यूक्रेन युद्ध के बाद अब दुनिया के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बन सकता है.

बता दें कि 25 दिनों से जारी इजरायल हमास युद्ध को लेकर अब आर्थिक चुनौतियां ख़ड़ी होने लगी है. इसको लेकर वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि ये युद्ध गाजा के बाहर पश्चिम एशिया में फैला तो कच्चे तेल समते दूसरे कमोडिटी के प्राइसेज में उछाल देखने को मिल सकता है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि युद्ध के चलते ग्लोबल ऑयल सप्लाई में दिक्कतें आ सकती है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में 3 से 13 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है, जो कि दुनिया में महंगाई की एक बड़ी वजह बन सकता है.

यह भी पढ़ें-UP Politics: “आखिर अखिलेश यादव क्यों डर रहे हैं?”, फोन टैपिंग को लेकर सपा प्रमुख के आरोप पर योगी के मंत्री ने दागा सवाल

इजरायल हमास युद्ध पर क्या बोला वर्ल्ड कप

बता दें कि वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में अपना लेटेस्ट कमोडिटी मार्केट आउटलुक जारी किया है. इसकी रिपोर्ट में बताया गहया है कि मिडिल ईस्ट में विवाद से ग्लोबल कमोडिटी मार्केट को दोहरा झटका लगने के संकेत मिल रहे हैं. चिंता की बात यह है कि यह मार्केट पहले ही रूस यूक्रेन युद्ध का दंश झेल रहा है. विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल और हमास के बीच जारी इस युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतें इस तिमाही में बढ़कर 93 से 102 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है.

यह भी पढ़ें-Israel Hamas War: गाजा में 20 वर्षीय भारतीय मूल के इजरायली जवान की मौत, हमास से ले रहा था लोहा

दुनिया के लिए दूसरा झटका

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही दुनिया को इजरायल हमास युद्ध झटका दे सकता है. इस युद्ध को लेकर वर्ल्ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट इंजरमित गिल ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के बाद खाड़ी क्षेत्र में ताजा विवाद कमोडिटी मार्केट के लिए बड़ा झटका लेकर आया है. इसके चलते ग्लोबल इकोनॉमी की राह में व्यवधान पैदा कर सकता है. विश्व बैंक के अधिकारी ने कहा है कि पॉलिसीमेकर्स को बेहद सजग रहने की जरुरत है. अगर ये युद्ध और फैला तो रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए दोहरा झटका होगा, जिसके चलते महंगाई बढ़ने के आसार हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read