Israel F 35 Jet(तस्वीर-एपी)
Israel F 35 Jet: इजराइल अपनी सुरक्षा के लिए सैन्य शक्ति के साथ तकनीक आधारिक सैन्य विमानों का जखीरा बढ़ाने में लगा है. आने वाले समय के लिए यह खुद को और भी मजबूत करने को लेकर तैयार है. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका से इजराइल और भी एफ-35 विमान खरीदेगा. बताया गया कि इजराइल यूएसए से 25 एफ-35 विमान खरीदने के लिए तैयार है. इस खरीदारी के साथ ही इजराइल के ‘स्टील्थ’ लड़ाकू विमानों के शस्त्रागार में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हो जाएगी. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि एफ-35 दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है और पश्चिम एशिया में इजराइल ही ऐसा देश है जिसके पास ये लड़ाकू विमान हैं.
Israel F 35 Jet: तीन अरब डॉलर का आएगा खर्च
रक्षा मंत्रालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 25 और एफ-35 विमान की खरीदारी के लिए तीन अरब डॉलर का खर्च आएगा. इस सौदे को आगामी महीनों में अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही इजराइल के एफ-35 विमानों का बेड़ा 50 से बढ़कर 75 हो जाएगा. मंत्रालय के अनुसार, इस सौदे को इजराइल को अमेरिकी सैन्य सहायता के जरिए वित्त पोषित किया जाएगा. वहीं, विमान के निर्माता लॉकहीड मार्टिन तथा उसके इंजन के निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी ने उत्पादन प्रक्रिया में इजराइली कंपनियों को शामिल करने की प्रतिबद्धता जताई है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा,”नया समझौता विमान के पुर्जों के उत्पादन में अमेरिकी कंपनियों और इजराइली रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग की निरंतरता सुनिश्चित करेगा.”
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे को हराकर श्रीलंका ने विश्व कप के लिए किया क्वालिफाई, 2 नवंबर को हो सकता है भारत के साथ मुकाबला
इजराइल ने अपने शस्त्रागार में वृद्धि करने की यह घोषणा ऐसे समय में की है जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानने वाले इजराइल ने ईरानी ड्रोनों को गिराने में भी पहले एफ-35 विमानों का इस्तेमाल किया था और उसने ईरान के परमाणु ठिकानों पर लंबी दूरी के हमले करने की धमकी भी दी है. वह ईरान पर परमाणु हथियार विकसित करने का आरोप लगाता है. हालांकि, ईरान इन आरोपों को खारिज करता है. जानकारों की मानें को 25 और एफ-35 विमानों के खरीदने के बाद से ईरान की चिंता और भी बढ़ सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.