Bharat Express

इजरायली हमले में ऑस्ट्रेलिया-पोलैंड और ब्रिटेन के नागरिकों की मौत, मानवीय सहायता लेकर पहुंचे थे गाजा

चैरिटी समूह ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ की प्रवक्ता लिंडा रोथ ने एक बयान में कहा कि यह एक त्रासदी है. मानवीय सहायता कर्मियों और आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. मारे गए कर्मचारी इसी समूह के लिए काम कर रहे थे.

Israel-Hamas War

इजरायल-हमास युद्ध

Israel Hamas War: गाजा में इजरायली हवाई हमले में एक चैरिटी समूह के वर्ल्ड सेंट्रल किचन (WCK) के कम से कम सात कर्मचारी की मौत हो गई. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बाद ये सभी कर्मचारी गाजा में राहत और बचाव कार्य में लगे हुए थे.

गाजा में इजरायल और हमास के बीच पिछले छह महीने से भीषण युद्ध चल रहा है. इस जंग में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इस बीच इजरायली सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में 7 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई. World Central Kitchen चैरिटी समूह के लिए काम करने वाले छह अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मियों और उनके फिलिस्तीनी वाहन चालक की मौत हो गई.

कई देशों के नागरिकों की मौत

हमले के कुछ घंटे पहले ही ये समूह पोत से लाई गई खाद्य सामग्री लेकर उत्तरी गाजा में पहुंचा था. उत्तरी गाजा इजरायल के हमले के कारण अकाल के कगार पर है. जाने माने शेफ जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित परमार्थ समूह वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) ने मंगलवार की सुबह कहा कि मारे गए सात लोगों में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और ब्रिटेन के नागरिक शामिल हैं. उसने बताया कि इनमें एक अमेरिकी-कनाडाई नागरिक भी शामिल है और कम से कम एक फलस्तीनी भी मारा गया है.

मानवीय सहायता लेकर पहुंचा था परमार्थ समूह

वर्ल्ड सेंट्रल किचन की प्रवक्ता लिंडा रोथ ने एक बयान में कहा, यह एक त्रासदी है. मानवीय सहायता कर्मियों और आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. समूह ने बताया कि ये कर्मी सोमवार को समुद्र मार्ग से आई अत्यंत आवश्यक खाद्य सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे थे तभी देर रात हमला हो गया. हमला करने वाले की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी. इजराइली सेना ने कहा कि वह इस दुखद घटना की परिस्थितियों को समझने के लिए एक समीक्षा कर रही है.


यह भी पढ़ें- …तो क्या Israel-Hamas के बीच थम जाएगी जंग? दो हफ्ते बाद इजरायली सेना ने उठाया बड़ा कदम


परमार्थ समूह ने कहा, इजराइली सेना के साथ अपनी गतिविधियों को लेकर समन्वय करने के बावजूद काफिले पर उस समय हमला किया गया जब वह दीर अल बलाह गोदाम से जा रहा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read