मोहम्मद मुइज्जु. (फाइल फोटो: IANS)
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को एक बड़ा कदम उठाते हुए कई सारी राजनीतिक नियुक्तियों को खारिज कर दिया. इन नियुक्तियों की संख्या 228 है. उनका कहना है कि आर्थिक सुधार एजेंडे के तहत यह कदम उठाया गया है.
सोशल साइट X पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘आर्थिक सुधार एजेंडे के तहत प्रत्यक्ष लागत कटौती के उपाय के रूप में मैंने आज अगले 15 दिनों के भीतर विभिन्न सरकारी मंत्रालयों से 228 राजनीतिक नियुक्तियों को हटाने का निर्देश दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसमें 7 राज्य मंत्री, 43 उप मंत्री, 109 वरिष्ठ राजनीतिक निदेशक और 69 राजनीतिक निदेशक शामिल हैं. इससे सरकारी बजट से हर महीने 5.714 मिलियन रुपये की बचत होगी.’
As part of the Economic Reform Agenda, as a direct cost cut down measure, I have today instructed to remove 228 political appointees from various government ministries within the next 15 days. This includes 7 State Ministers, 43 Deputy Ministers, 109 Senior Political Directors…
— Dr Mohamed Muizzu (@MMuizzu) October 15, 2024
मालूम हो कि मालदीव की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है और उसे बचाए रखने के लिए मुइज्जू सरकार को संघर्ष करना पड़ रहा है. बीते 26 जुलाई को मालदीव के 59वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘आर्थिक संप्रभुता’ के महत्व पर जोर देते हुए देश की अर्थव्यवस्था को सहयोग करने और मजबूत करने के लिए भारत और चीन को धन्यवाद दिया था. विश्व बैंक का भी कहना है कि मालदीव को व्यापक आर्थिक सुधारों के तत्काल कार्यान्वयन की जरूरत है.
-भारत एक्सप्रेस