₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
World Record of Most Marriages: आपने शादीशुदा लोगों को अपनी जिंदगी को लेकर रोते हुए देखा होगा. कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो एक ही शादी से परेशान रहते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने अपनी जिंदगी में कुल 100 शादियां की हैं और कभी किसी पत्नी को तलाक नहीं दिया.
कुछ समय पहले पाकिस्तान का एक शख्स सुर्खियों में था, जिसने अपने जीवन में 100 शादियां कीं और अपनी सभी पत्नियों को तलाक देने का सपना देखा, लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके नाम सबसे ज्यादा शादियां करने का रिकॉर्ड है. वह कुल 14 देशों के दामाद हैं क्योंकि उन्होंने इन सभी देशों में शादी की है.
इस शख्स का नाम Giovanni Vigliotto है और इसकी खासियत यह है कि इसने कुल 32 साल के अंदर 100 शादियां कराईं. उनकी शादियां साल 1949 से 1981 के बीच हुई थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से इस शख्स का वीडियो शेयर कर बताया गया है कि ये वो शख्स है जिसने एक से ज्यादा शादियां की हैं. यह भी कहा जाता है कि Giovanni Vigliotto उनका असली नाम नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी पिछली शादी के दौरान इसी नाम का इस्तेमाल किया था. उन्होंने खुद बताया था कि उनका जन्म 1929 में इटली के क्राइम सिटी सिसिली में हुआ था और उनका असली नाम निकोलाई पेरुस्कोव था. वहीं 53 साल की उम्र में पकड़े जाने के बाद वकील ने अपना नाम फ्रेड जिप और जन्म स्थान न्यूयॉर्क बताया.
ये भी पढ़ें- America: नाबालिग की मौत की आशंका, भारतीय दंपति के प्रत्यर्पण की मांग करेगी अमेरिकी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह शख्स पहली ही डेट पर महिलाओं को प्रपोज करता था. उन्होंने कुल 104-105 महिलाओं से शादी की और उनमें से कोई भी एक-दूसरे को नहीं जानती थी. अमेरिका के 27 राज्यों में उनकी पत्नियां हैं, जबकि उन्होंने 14 देशों में शादी की है और वहां दामाद बने हैं. वह महिलाओं से शादी करता था और उनके पैसे और कीमती सामान लेकर भाग जाता था और फिर कभी दिखाई नहीं देता था. वह चोर वही बाजार में बेचता था और यहीं से दूसरी महिला को फंसाता था. 1981 में पुलिस ने उन्हें फ्लोरिडा से पकड़ा और उन्हें सजा दी गई. ब्रेन हेमरेज के कारण 61 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…