Bharat Express

बलूचिस्तान में उग्रवादियों ने 11 लोगों को उतारा मौत के घाट, सरकार बोली- दहशतगर्दों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई

प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हत्याओं की जिम्मेदारी ली है. एक घटना में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले 9 युवकों की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घटना में दो अन्य लोगों को गोली मार दी गई.

balochistan

बलूचिस्तान में 11 लोगों की मौत

बलूच उग्रवादियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग हमलों में 11 लोगों की हत्या कर दी. पंजाब प्रांत के रहने वाले नौ युवकों को बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी इलाके में बंदूकधारियों ने एक बस से जबरन उतार दिया और उनकी पंजाबी जातीयता की पुष्टि करने के बाद उन्हें अगवा कर लिया था. इसके बाद उग्रवदियों ने उनकी हत्या कर दी और उनके शवों को पास के एक पुल के नीचे फेंक दिया था.

कार सवार दो लोगों को मारी गोली

वहीं एक अन्य घटना में उसी राजमार्ग पर दो अन्य लोगों को गोली मार दी गई. ये दोनों लोग अपनी कार से जा रहे थे. तभी उग्रवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

ईरान जा रहे लोगों को किया था अगवा

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हत्याओं की जिम्मेदारी ली है. खबर के मुताबिक, पंजाब के नौ लोग ईरान जा रहे थे, जहां से वे तुर्किये के रास्ते यूरोप में प्रवेश करने वाले थे. वहीं इन हमलों के बाद सरकार ने उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- लाहौर में एक और आतंकी को मारी गई गोली, Unknown Gunman ने सरबजीत के गुनहगार सरफराज को किया ढेर

बता दें कि बलूच राष्ट्रवादी अक्सर पंजाब के लोगों के खिलाफ हिंसा की ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. उनका आरोप है कि बलूचिस्तान की खनिज संपदा का दोहन करने में पंजाब के लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Israel-Iran War: इजरायल के पक्ष में उतरे दो मुस्लिम देश, रास्ते में ही ध्वस्त कर दिए ईरान के ड्रोन और मिसाइलें, जार्डन को मिली धमकी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read