फोटो-सोशल मीडिया
Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया है. तो वहीं दो मुस्लिम देश इजरायल के समर्थन में उतरे हैं और दावा किया दा रहा है कि ईरान के तमाम ड्रोन और मिसाइलों को रास्ते में ही मार गिराया है. तो वहीं इजरायल ने भी दावा किया है कि उसने हवा में ही सभी को मार गिराया है. इस बीच मीडिया सूत्रों के मुताबिक कुछ इजरायली इलाके में भी मिसाइल गिरी है जिनमें से एक इजरायली सेना के दक्षिणी बेस पर भी गिरी है. तो दूसरी जॉर्डन और सऊदी अरब इजरायल के हक में उतरे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल पर केवल ईरान की ओर से ही हमला नहीं किया गया है बल्कि लेबनान में ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह ने भी कई रॉकेट दागे हैं. इसके अलावा यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने भी ड्रोन से इजरायल पर हमला करने की कोशिश की है लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से इनको रास्ते में ही मार गिराया गया है. तो वहीं अब सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने क्षेत्र में “सैन्य वृद्धि” को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और युद्ध को रोकने के लिए दोनों पक्षों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. सऊदी अरब की आधिकारिक एसपीए समाचार एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सऊदी ने संघर्ष का विस्तार होने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है. वहीं इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 100 से अधिक ईरानी ड्रोन को इजरायली हवाई क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया है. इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में ये भी बताया गया है कि ईरान की ओर से भेजे गए ड्रोन को रास्ते में ही अमेरिका और ब्रिटेन ने ध्वस्त कर दिया है. इसको लेकर अमेरिकी सेना ने भी पुष्टि की है और बताया है कि उसने इजरायल की ओर आ रहे ड्रोन को मार गिराया गया है.
तो वहीं टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायली सेना के सूत्र के मुताबिक बताया है कि जॉर्डन के जेट विमानों ने उत्तरी और मध्य जॉर्डन से होकर इजरायल की ओर आने वाले दर्जनों ड्रोन को मार गिराया है. तो वहीं इजरायल की मदद करने पर जार्डन को धमकी भी मिली है. ईरान की आईआरजीसी ने कहा है कि अगर वह इजरायल की मदद करता है तो वह अगला लक्ष्य होगा. वहीं विश्व स्तर पर जॉर्डन की ओर से इजरायल की मदद करना और जेट भेजने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इसके पहले गाजा के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अम्मान ने इजरायल की निन्दा की थी. वहीं फार्स न्यूज एजेंसी ने ईरान के सैन्य सूत्रों के मुताबिक एक बयान जारी कर कहा है कि “ईरान की सेना जायोनी शासन के खिलाफ हमले के दौरान जॉर्डन की गतिविधियों की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है और अगर जॉर्डन हस्तक्षेप करता है तो वह अगला लक्ष्य होगा.”
-भारत एक्सप्रेस