
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से जान-माल की भारी क्षति हुई
Myanmar Earthquake Tragedy: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से जान-माल की भारी क्षति हुई है. शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को आए उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 थी, उसके बाद वहां आज शनिवार दोपहर 3:30 बजे 5.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिससे कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से म्यांमार में अब तक तीन बार झटके महसूस किए जा चुके हैं. हालिया भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ (naypyidaw) के पास था. इससे पहले भी म्यांमार में दो बार भूकंप आया था, जिससे इमारतों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ.
जान गंवानों वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार
म्यांमार की सैन्य सरकार (जुंटा) के प्रमुख ने बताया कि भूकंप से वहां सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब तक 1002 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 लोग घायल हुए हैं. पश्चिमी देशों का दावा है कि 7.7 तीव्रता का भूकंप इतना विनाशकारी था, जिसमें लगभग 10 हजार लोगों की जानें गई होंगी.
इस भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी, उसके बाद से म्यांमार में आफ्टरशॉक्स की संभावना बनी हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, कई इमारतें ढह गई हैं, बौद्ध स्तूप, सड़कें और पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
भारत ने राहत कार्यों के लिए दिखाई तत्परता
भारत ने म्यांमार में राहत कार्यों के लिए तत्परता दिखाई है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल एच.ई. मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत कर संवेदनाएं व्यक्त की और #OperationBrahma के तहत राहत सामग्री भेजने की जानकारी दी.
भारत ने आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिए हैं. इससे प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.
बचाव कार्यों में सामने आ रही हैं चुनौतियां
म्यांमार सरकार ने भी राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है. हालांकि, भारी तबाही के कारण बचाव कार्यों में चुनौतियां सामने आ रही हैं.
लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, झटकों की लगातार श्रृंखला के कारण आगे और भी आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
अफगानिस्तान में भी आ गया भूकंप
म्यांमार में तबाही मचाने के बाद, शनिवार सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई और यह झटका 180 किमी की गहराई में आया. सौभाग्य से वहां कोई बड़ी हानि की सूचना नहीं है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है.
यह भी पढ़िए: म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, सैकड़ों घर-मकान ध्वस्त, 144 मौतें; देखें भयावह तस्वीरें
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.