Bharat Express

myanmar

Myanmar: जानकारी के मुताबिक फिलहाल इन जवानों को सुरक्षित रखा गया है. असम राइफल्स के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यांमर के सैनिको की जानकारी विदेश मंत्रालयों को दे दी गई है.

सोनोवाल ने बताया कि सितवे बंदरगाह के परिचालन से चिकन नेक कॉरिडोर के मुकाबले माल ढुलाई की लागत में 50 फीसदी का खर्च कम होगा.

भारत सरकार देश के पूर्वोत्तर भाग के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सड़क परियोजनाओं से लेकर पोर्ट परियोजनाओं तक हर संभव कोशिश कर रही है.

अधिकारी ने कहा कि जहाज 'एमवी-आईटीटी लायन (वी-273)' 1,000 मीट्रिक टन सीमेंट से भरे 20,000 बैग लेकर 9 मई को सितवे बंदरगाह पहुंचेगा. 

गौरतलब है कि कलादान परियोजना की कुल लागत लगभग 500 मिलियन डॉलर आंकी गई है जबकि बंदरगाह की लागत लगभग 120 मिलियन डॉलर आंकी गई है.