बालाकोट में भारत ने की थी एयर स्ट्राइक.
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बंटवारे के बाद से कभी भी अच्छे नहीं रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच चार बार युद्ध हुआ, इन सभी जंगों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों के जरिए भारत को अस्थिर करने की कोशिश में जुटा रहा. उसके इन इरादों पर भारत ने ना सिर्फ हर बार पानी फेर दिया,बल्कि करारा जवाब भी दिया.
भारत ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक
पुलवामा में हुए सेना के काफिले पर आतंकी हमले का जवाब भी भारत ने जबरदस्त तरीके से उसके घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया, जिसे इस्लामाबाद लगातार नकारता रहा, लेकिन अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार किया है.
Big breaking: Pak top journalist Najam Sethi admitted India had carried out surgical strikes inside Pakistan. Until now, Pak had been denying this. Not just that, he admits Pak is taking lessons of war fighting from India.pic.twitter.com/Gng6UWfWUZ
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) January 4, 2025
पाकिस्तानी पत्रकार ने किया कबूल
पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को माना कि भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. पत्रकार के इस इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसे पाक अनटोल्ड नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. नजीम सेठी इस वीडियो में कह रहे हैं कि जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो भारत की देन है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में Air Strike को ठहराया जायज, कहा- जरूरत पड़ने पर फिर करेंगे ऐसे हमले
नजीम सेठी इसी वीडियो में बोल रहे हैं कि भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से ही पाकिस्तानी सेना ने सीख ली, और उसी की तरह अफगानी सेना को सबक सिखाने के इरादे से हवाई हमला किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.