Bharat Express

Pakistan: ढेर हुआ भारत का दुश्मन, लश्कर आतंकी अकरम गाजी की सरेआम गोली मारकर हत्या

Pakistan: भारत के खिलाफ अकरम कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम अकरम खान ही देखता था.

अकरम खान

Pakistan: लश्कर ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की पाकिस्तान में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि अकरम लश्कर के सबसे भरोसेमंद कमांडर्स में से एक रहा है. वह लंबे समय से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. भारत के खिलाफ भी अकरम कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम अकरम खान ही देखता था. गुरुवार को पाकिस्तान के बाजौर में सरेआम अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर अकरम गाजी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

बीते दिनों कई आतंकियों की हुई हत्याएं

मिली जानकारी के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर में बाइक से आए बदमाशों ने अकरम खान की गोली मार कर हत्या कर दी. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या की जा चुकी है. कुछ दिनों पहले ही जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शाहिद लतीफ को भी पाकिस्तान के सियालकोट में सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, मुफ्ती कैसर फारूक, बशीर अहमद पीर, एजाज अहमद अहंगर, जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार डाला था. कुछ महीने पहले ही कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर व सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी.

भारत में कराता था घुसपैठ

कश्मीर घाटी में भी अकरम खान ने कई कट्टरपंथियों को आतंकी बना दिया था. अकरम कश्मीर के युवाओं को आतंकी संगठन में बहला-फुसलाकर भर्ती कराता था. वह भारत में आतंकियों की घुसपैठ भी कराता था. साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी उसे भी बताया जाता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 80 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, बतायी ये वजह

ख्वाजा शाहिद का किया था अपहरण

अकरम भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने और उसे अंजाम देने की फिराक में लगा रहता था. कश्मीर में उसने ख्वाजा शाहिद का अपहरण कर लिया था. शाहिद का कटा हुआ सिर बाद में पीओके में नियंत्रण रेखा के पास पाया गया.

Bharat Express Live

Also Read

Latest