Bharat Express

पाकिस्तान ने 80 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, बतायी ये वजह

Pakistan: जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन भारतीय मछुआरों को इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन से भेज दिया गया है.

भारतीय मछुआरे (फोटो फाइल)

Pakistan Releases Indian Fishermen: पाकिस्तान सरकार ने कराची की मालिर जेल से 80 भारतीय मछुवारों को रिहा करने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने अवैध विदेश प्रवासियों और नागरिकों को देश से निकालने के लिए मौजूदा अभियान के तहत यह फैसला लिया है. जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन भारतीय मछुआरों को इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन से भेज दिया गया है. 10 नवंबर तक वह लाहौर पहुंच जाएंगे. इसके बाद उन्हें बाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

भारतीय मुछआरों के वापस लौटने के व्यवस्था ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने की है. फैसल ईधी ने बताया कि ज्यादातर भारतीय मछुआरे गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और वे घर वापस लौटने से काफी खुश हैं. वे सभी जल्द ही अपने परिवार में शामिल हो जाएंगे. इसके अलावा ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने बताया कि हमने भारतीय मछुआरों को घर ले जाने के लिए जल्द ही कुछ नकद और अन्य उपहार दिए हैं, जिससे उन्हें पहुंचने में आसानी हो. बता दें कि पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read