सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi In Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ऐतिहासिक पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे. जहां उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने की. बता दें कि पीएम मोदी अब दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. पीएम मोदी के दो दिनों के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज से होगी.
भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिडनी आगमन पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि PM मोदी सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों को भी संबोधित करेंगे. पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी इंडियन डायस्पोरा ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की लगातार यात्राएं चर्चा में हैं. सिडनी से पहले पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया. बता दें कि भारत की तरफ से नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो कि पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे थे.
#WATCH प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे। उनकी अगवानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की। pic.twitter.com/3WTDQvMVfD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
वहीं जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद अब वह अपने आगे के कार्यक्रम के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच चुके हैं. यहां वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा भारतीय प्रवासियों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा 22 से 24 मई तक है.
ट्वीट कर दी थी जानकारी
ऑस्ट्रलिया पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं (पापुआ न्यू गिनी के) प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. सिडनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं.’’
सिडनी पहुंचे पीएम मोदी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा, यात्रा के दौरान, ऑस्ट्रेलिया के गतिशील और विविध इंडियन डायस्पोरा, “हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा हैं” और इसका जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. सिडनी में भारतीय मूल के लोगों को प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक भारतीय ने कहा- मोदी ने भारत को नई पहचान दी है. हमें जीवन में उनसे मुलाकात का एक खास मौका मिला है.