
PM Modi meets US NSA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. वह बुधवार शाम वाशिंगटन डीसी पहुंचे. गुरुवार (13 फरवरी) को उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया और फिर बैठक की शुरुआत हुई. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.
बैठक की एक झलक शेयर करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, “NSA @michaelgwaltz के साथ उपयोगी बैठक हुई. वह हमेशा भारत के एक महान मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं, और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई. एआई, सेमीकंडक्टर्स, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.”
Had a fruitful meeting with NSA @michaelgwaltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for cooperation in sectors like… pic.twitter.com/5w3Gv2lMJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
इसके बाद पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता संयुक्त प्रेस बयान जारी करेंगे और फिर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे. खास बात यह है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली औपचारिक बातचीत होगी.
व्यापार वार्ता हो सकती है मुख्य मुद्दा
इस बैठक का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है. ट्रंप ने हाल ही में “रिसीप्रोकल टैरिफ” (पारस्परिक शुल्क) नीति को और कड़ा कर दिया है. इससे पहले, उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में संकेत दिया था कि व्यापार वार्ता इस बैठक का अहम हिस्सा हो सकती है.
भारत और अमेरिका रक्षा, तकनीक और आर्थिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसलिए, मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से पूरे परिवार के साथ मिले Elon Musk, वायरल हुई वीडियो…
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.