
पीएम मोदी ने वियतनाम के पीएम से की मुलाकात
PM Modi At Brics Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को लेकर इस समय ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में हैं. जहां उन्होंने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई.”
Had a good conversation with PM Phạm Minh Chinh of Vietnam on the sidelines of the BRICS Summit in Brazil. pic.twitter.com/HQOgFjSJa8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2025
गौरतलब है कि वियतनाम इसी साल जनवरी में ब्रिक्स का सदस्य बना है. भारत और वियतनाम के बीच परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं, जिन्हें एक आधिकारिक बयान में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में बताया गया है.
महात्मा गांधी ने भेजे थे वियतनाम को संदेश
महात्मा गांधी और वियतनाम के उस वक्त के राष्ट्रपति हो ची मिन्ह, जिन्होंने अपने-अपने देशों में आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया, ने एक-दूसरे को संदेश भेजे थे.
वियतनाम के हनोई स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार,
“भारत 1954 के जिनेवा समझौते के बाद बनी अंतरराष्ट्रीय निगरानी और नियंत्रण आयोग का सह-अध्यक्ष था. पहले भारत ने उस समय के उत्तरी वियतनाम (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ वियतनाम) और दक्षिणी वियतनाम के साथ कॉन्सुलेट स्तर के संबंध बनाए रखे. बाद में 7 जनवरी 1972 को भारत ने वियतनाम के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए. ये रिश्ते समय के साथ धीरे-धीरे मजबूत होते गए.”
पीएम मोदी ने 2016 में की थी वियतनाम की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान 2016 में भारत-वियतनाम संबंधों को ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाया गया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले, संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के रूप में नामित किया गया था.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने नमक क्षेत्र में सहकारी मॉडल को किया लागू : वलमजी हुंबल
शांति और संयुक्त दृष्टिकोण पर आगे बढ़ रहे दोनों देशों के रिश्ते
भारत और वियतनाम के रिश्ते शांति, समृद्धि और लोगों के लिए संयुक्त दृष्टिकोण पर आगे बढ़ रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के उस समय के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने 21 दिसंबर 2020 को वर्चुअल समिट में अपनाया था.
दोनों देशों ने 2022 में मनाई थी राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री मोदी और वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग ने 15 अप्रैल 2022 को फोन पर बातचीत भी की थी. दोनों देशों ने 2022 में अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाई और दोनों देश आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह की 2024 में भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी की सितंबर 2024 में वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव से मुलाकात ने दोनों देशों के रिश्तों को नई गति दी है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.