Bharat Express

BRICS 2023 Summit: दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, महिलाओं ने बांधी राखी, हारमोनियम बजाकर संगीत से किया गया स्वागत

BRICS 2023 Live Update: दक्षिण अफ्रीका में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 शुरू हो गया. वहां जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स देशों की मीटिंग होगी. उस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं.

pm modi in africa

अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी. जहां भारतीय मूल के लोगों ने भी स्वागत किया.

Brics Summit 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं. वहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2023 में हिस्‍सा लेने गए हैं. ब्रिक्स का यह शिखर सम्मेलन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग सिटी में चलेगा. पीएम मोदी के अलावा वहां कई और देशों के राष्ट्र प्रमुख भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडिल पर दक्षिण अफ्रीका से कई तस्‍वीरें साझा कीं, जिनमें देखा जा सकता है कि भारतीय प्रधानमंत्री का वहां कैसे गर्मजोशी से स्‍वागत किया गया.

बहुत-सी महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी बांधी और संतों ने उनकी आगवानी की. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी का हारमोनियम के साथ गीत गाकर स्वागत किया गया.

 

 

दक्षिण अफ्रीका के आर्य समाज की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद ने जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी को राखी बांधी.

दक्षिण अफ्रीका के एयरपोर्ट पर वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया.

एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचें हैं, उनके अलावा चीन और ब्राजील के राष्ट्र प्रमुख भी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं. हालांकि, रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. रूस की ओर से वरिष्ठ राजनयिक इस मीटिंग में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: “22 करोड़ मुसलमानों ने चूड़ियां नहीं पहनी, 1-2 करोड़ मर भी जाएंगे तो कोई बात नहीं”, कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का भड़काऊ बयान

22 से 24 अगस्त तक 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा. यह 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है. जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा भी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस साल ब्रिक्स सम्मेलन में इस ब्लॉक का विस्तार प्रमुख मुद्दा हो सकता है. यूएई और ईरान समेत कई देश हैं जो इसमें शामिल होना चाहते हैं. साल 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है. इससे बाद के शिखर सम्मेलन ऑनलाइन हुए थे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read