अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी. जहां भारतीय मूल के लोगों ने भी स्वागत किया.
Brics Summit 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं. वहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2023 में हिस्सा लेने गए हैं. ब्रिक्स का यह शिखर सम्मेलन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग सिटी में चलेगा. पीएम मोदी के अलावा वहां कई और देशों के राष्ट्र प्रमुख भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडिल पर दक्षिण अफ्रीका से कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें देखा जा सकता है कि भारतीय प्रधानमंत्री का वहां कैसे गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
#WATCH | Indian diaspora outside Johannesburg hotel eagerly await the arrival of PM Modi
PM Modi is on a three-day visit to South Africa to attend the 15th BRICS Summit pic.twitter.com/fqjbAqCLkq
— ANI (@ANI) August 22, 2023
बहुत-सी महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी बांधी और संतों ने उनकी आगवानी की. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी का हारमोनियम के साथ गीत गाकर स्वागत किया गया.
#WATCH | PM Modi receives a special spiritual welcome in Johannesburg, South Africa pic.twitter.com/kfWqFOEccD
— ANI (@ANI) August 22, 2023
दक्षिण अफ्रीका के आर्य समाज की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद ने जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी को राखी बांधी.
Gratitude to South Africa’s Indian community for the special welcome in Johannesburg. pic.twitter.com/zSQmMrubWE
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2023
दक्षिण अफ्रीका के एयरपोर्ट पर वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया.
#WATCH | Johannesburg: PM Narendra Modi greets members of the Indian diaspora who have gathered here to welcome him.
The PM will attend BRICS Business Forum Leaders' Dialogue and dinner hosted by South African President Ramaphosa today. pic.twitter.com/Z1aPSCH5q8
— ANI (@ANI) August 22, 2023
एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचें हैं, उनके अलावा चीन और ब्राजील के राष्ट्र प्रमुख भी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं. हालांकि, रूस के राष्ट्रपति पुतिन इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. रूस की ओर से वरिष्ठ राजनयिक इस मीटिंग में शामिल होंगे.
#WATCH | Arya Samaj South Africa President Arthi Nanakchand Shanand and a member of the Indian community tie rakhis to PM Modi in South Africa's Johannesburg pic.twitter.com/AWwIxHeASe
— ANI (@ANI) August 22, 2023
22 से 24 अगस्त तक 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा. यह 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है. जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दक्षिण अफ्रीका की राजकीय यात्रा भी हो रही है. बताया जा रहा है कि इस साल ब्रिक्स सम्मेलन में इस ब्लॉक का विस्तार प्रमुख मुद्दा हो सकता है. यूएई और ईरान समेत कई देश हैं जो इसमें शामिल होना चाहते हैं. साल 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है. इससे बाद के शिखर सम्मेलन ऑनलाइन हुए थे.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.