यूक्रेन में भारतीय पीएम मोदी. वहां उनकी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई.
PM Modi Ukraine Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप की यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के तीसरे दिन मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. जहां उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की संग बैठक हुई. कीव से उनके कार्यक्रमों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह 10 घंटे की रेल-यात्रा करने के बाद भारतीय समय के मुताबिक, सुबह 10 बजे कीव पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे वहां 7 घंटे बिताएंगे. रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद मोदी और जेलेंस्की की यह तीसरी मुलाकात है.
आज की उनकी यूक्रेन यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि 24 फरवरी 2022 को रूस के हमले के बाद से अब तक नाटो देशों के अलावा किसी अन्य देश के नेता ने यूक्रेन का दौरा नहीं किया है.
कीव में भारतीय समुदाय के लोगों ने PM मोदी का स्वागत किया. PM मोदी ने फोमिन बोटैनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने वहां प्रतिमा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए पुष्प चढ़ाए.
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) pays tribute to Mahatma Gandhi in Kyiv, Ukraine.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/dNZ6seaTTs
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2024
X.Com पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा— “हमने आज कीव में अपने देश की महान शख्सियत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं. हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. महात्मा गांधी को यूक्रेन में भी अहिंसावादी शख्सियत के रूप में देखा जाता है.
मोदी यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले पहले PM
बताया जा रहा है कि आज़ादी के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी. तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था.
आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के एक दिवसीय दौरे पर कीव पहुंचे हैं. कुछ ही देर पहले उन्होंने वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ महीने पहले PM मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था.
#WATCH | PM Modi and Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy honour the memory of children at the Martyrologist Exposition in Kyiv pic.twitter.com/oV8bbZ8bQh
— ANI (@ANI) August 23, 2024
दोनों नेताओं ने कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी का दौरा किया. नेशनल म्यूजियम में पीएम मोदी ने यूक्रेन के उन बच्चों को श्रद्धांजलि दी, जिनकी रूस-यूक्रेन युद्ध में जान गई थी. जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं. लाखों लोगों को यूक्रेन से पलायन भी करना पड़ा है.
PM Modi Breaks New Ground, becomes first Indian PM to Visit Ukraine.
According To Media Reports, Russia and Ukraine just called a ceasefire during the PM Modi’s visit; No blasts, no air raid sirens in Ukraine for the past 24 hours
— Sunny Raj (@SunnyRajBJP) August 23, 2024
अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष से बैठक के दौरान पीएम मोदी राजनीति, व्यापार, आर्थिक, निवेश, शिक्षा, सांस्कृतिक, लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान, मानवीय सहायता और अन्य सहित द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे. इसके अलावा पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर है कि भारत रूस और यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए क्या कुछ करेगा.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.