बच्चों से मिलते हुए पीएम मोदी.
PM Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंचे. जहां क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका स्वागत किया. यह यात्रा इस मायने में भी खास है क्योंकि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. इसके साथ ही इस वर्ष दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 40 साल भी पूरे हो रहे हैं.
A very special welcome in Brunei Darussalam! Grateful for the affection. pic.twitter.com/ndDT41mMga
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024
PM ने पेटिंग पर बच्ची को ऑटोग्राफ
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के एक होटल में पहुंचे. इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया. पीएम मोदी एक बच्ची की बनाई पेटिंग को देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने पेटिंग पर बच्ची को ऑटोग्राफ भी दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH ब्रुनेई दारुस्सलाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लड़की द्वारा बनाए गए चित्र पर ऑटोग्राफ दिया।
(सोर्स-ANI/DD) pic.twitter.com/xfhPqOyjS3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
वीडियो में देखा सकता है कि वहां मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी के संग सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साह भी दिखाई दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्स पर पीएम ने किया पोस्ट
पीएम मोदी ने ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंचने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंचा. हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों की आशा है, विशेष रूप से वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में. मैं हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को धन्यवाद देता हूं.”
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे पर द्विपक्षीय चर्चाओं में शामिल होंगे. इनमें रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, निर्माण और संस्कृति समेत कई मुद्दों पर आदान-प्रदान होगा.
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान पहली बार नवंबर 2014 में 25वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. इसके बाद 2017 में मनीला में आयोजित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान उनके बीच मुलाकात हुई. यही नहीं, जनवरी 2018 में ब्रुनेई के सुल्तान, आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगवान में भारतीय उच्चायोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/1h3g9Ybf5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2024
इससे पहले साल 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 8वें ईएएस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रुनेई का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें- तीन दिवसीय दौरे पर PM Modi ब्रुनेई और सिंगापुर रवाना, इन मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श
हसनल बोल्किया ब्रुनेई के 29वें सुल्तान हैं. वह 1992 में पहली बार भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए थे. इसके बाद वह दूसरी बार मई 2008 में भारत दौरे पर आए.
ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और उनकी लाइफस्टाइल काफी चर्चा में रहती है. बोल्किया के पास 7,000 कारों के साथ-साथ प्राइवेट जेट भी है. सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने 1967 में ब्रुनेई की गद्दी संभाली थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. महज 4.5 लाख की आबादी वाले ब्रुनेई पर बोल्किया परिवार 600 साल से राज कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस