Bharat Express

पीएम मोदी की यात्रा से भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध मजबूत हुए : PM Albanese

ल्बनीज ने कहा, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान की वजह से ऑस्ट्रेलिया बेहतर बन रहा है. उन्होंने कहा कि देशों के बीच संबंधों को और गहरा किए जानें चाहिए. भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान के कारण ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर जगह है

Relations between India, Australia strengthened: PM Albanese

भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिडनी में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे.  इससे पहले पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया .ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपनी बात को रखते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं. “प्रधान मंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने ऑस्ट्रेलिया – भारत के साथ घनिष्ठ और मजबूत संबंध को मजबूत किया है.

भारत के साथ गहरे आर्थिक संबंध चाहता है ऑस्ट्रेलिया : अल्बनीज
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ करीबी आर्थिक संबंध चाहता है. पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी बयान में अल्बनीज ने कहा, मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा, यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें हमें निवेश करने की जरूरत है. अल्बनीज ने कहा, भारत के साथ मजबूत साझेदारी व्यापार, निवेश, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद है भारत के साथ संबंधों को अहम बताते हुए अल्बनीज ने कहा, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान की वजह से ऑस्ट्रेलिया बेहतर बन रहा है. उन्होंने कहा कि देशों के बीच संबंधों को और गहरा किए जानें चाहिए. भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान के कारण ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर जगह है और वह दोनों देशों के बीच अधिक संबंध देखना चाहते हैं. आपको को बता दें पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : G7 Summit in Japan: जापान में जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का अनुकरणीय जुड़ाव

हाइड्रोजन टास्क फोर्स पर सहमति
दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स से जुड़े नियम व शर्तों को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया. इससे स्वच्छ हाइड्रोजन के निर्माण और उपयोग में मदद मिलेगी. खासतौर पर हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर व फ्यूल सेल्स का बुनियादी ढांचा तैयार करने में आसानी होगी. विपक्षी पीटर ने की तारीफ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य विपक्षी नेता पीटर डटन ने पीएम मोदी से मुलाकात की. लिबरल पार्टी के नेता ने मोदी को देश का महान दोस्त बताते हुए कहा, यह गर्व की बात है कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के संबंधों में तीव्र विकास हुआ है

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read