Bharat Express

फिर लीक हो गया राष्ट्रपति ट्रंप का हूती विद्रोहियों पर हमले का सीक्रेट प्लान, रक्षा मंत्री की इस गलती ने किया बेड़ा गर्क, मचा हड़कंप

यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले मार्च में भी हूती विद्रोहियों पर हमले की योजना लीक हो चुकी थी. तब भी यही Signal ऐप चर्चा में आया था.

Trump

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ.

अमेरिका की ट्रंप सरकार के अफसरों की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है. हूती विद्रोहियों पर अमेरिका के बनाए गए हमले का प्लान लीक हो गया है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया है. ये गलती इस बार खुद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने की है.

सिग्नल पर लीक हुआ प्लान

बताया जा रहा है कि पीट हेगसेथ ने यह संवेदनशील जानकारी मैसेजिंग ऐप Signal के एक प्राइवेट ग्रुप में साझा की थी. इस ग्रुप का नाम Defense Team Huddle था, जिसे जनवरी 2025 में खुद हेगसेथ ने बनाया था.

ग्रुप में शेयर की जानकारी

इस ग्रुप में उनकी पत्नी जेनिफर राउचेट हेगसेथ, भाई फिल हेगसेथ और निजी वकील टिम पार्लटोर समेत लगभग दर्जनभर लोग जुड़े थे. हैरानी की बात ये है कि हेगसेथ ने ये जानकारियां सरकारी डिवाइस की बजाय अपने निजी मोबाइल से साझा की थीं.

पहले भी लीक हो चुका है सीक्रेट प्लान

यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले मार्च में भी हूती विद्रोहियों पर हमले की योजना लीक हो चुकी थी. तब भी यही Signal ऐप चर्चा में आया था. उस समय अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने गलती से पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को इस गोपनीय ग्रुप में जोड़ने की कोशिश की थी. जेफरी, The Atlantic मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ हैं.

यह भी पढ़े-ं JD Vance India Visit: आज भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, जानिए उनके 4 दिवसीय दौरे के एजेंडे क्या होंगे

गोल्डबर्ग को 13 मार्च को एक ग्रुप “Houthi PC small group” में जोड़ा गया, जिसमें अमेरिकी हमले की तैयारी की लाइव जानकारी दी जा रही थी. उन्होंने अपने आर्टिकल में लिखा कि 15 मार्च को उन्हें सुबह 11:44 बजे ही जानकारी मिल गई थी कि यमन में दोपहर बाद हमला होने वाला है. इस प्लान को रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने खुद शेयर किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read