Bangladeshi Hindus: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और हाल में ही की गई कई संतों की गिरफ्तारियों के विरोध में देश-दुनिया के हिंदु अनुयायियों में आवाज उठने लगी है. हिंदु अनुयायियों की ओर से बांग्लादेश की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करने के लिए रविवार को मथुरा समेत देशभर के इस्कॉन मंदिरों में कीर्तन किया गया.
इस्कॉन भक्तों ने श्रीकृष्णनगरी मथुरा तथा वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में भी बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान हजारों भक्तों ने बांग्लादेश में इस्कॉन के संतों की गिरफ्तारियों का विरोध किया और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की. भक्तों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जबकि हिंदू शांति से पूजा-अर्चना करते हैं, और विश्व के कल्याण की कामना करते हैं.
#WATCH सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: ISKCON संतो और अनुयायियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया। pic.twitter.com/REcGFMDiLM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
‘पीएम मोदी बांग्लादेश हिंसा के विरुद्ध कदम उठाएं’
मथुरा स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा निंदनीय है. हम इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने की मांग कर रहे हैं. बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उसके विरोध में हिंदु अनुयायियों को सड़कों पर उतरने की जरूरत है. वे लोग (इस्लामिक कट्टरपंथी) डर की भाषा समझते हैं. जब तक भारत और पूरे विश्व में सनातनी सड़कों पर नहीं उतरेंगे, बांग्लादेशी कट्टरपंथी बाज नहीं आएंगे.”
‘जहां भी हिंदू समाज के लोग हैं, वे भी आवाज उठाएं’
एक और पुजारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों की धार्मिक स्वतंत्रता छीनी जा रही है, इस संकट से पार पाने के लिए आज सभी इस्कॉन मंदिरों में कीर्तन का आयोजन किया गया. हम चाहते हैं कि जहां भी हिंदू समाज के लोग रहते हैं, वे इस पर प्रतिक्रिया दें.
#WATCH पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने के लिए कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में भक्त एकत्रित हुए। pic.twitter.com/LvFKoUHIlD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2024
‘बांग्लादेशी हिंदू अल्पसंख्यक खतरे में, हालात तनावपूर्ण’
भुवनेश्वर इस्कॉन के उपाध्यक्ष तुकाराम दास ने कहा, “ये सभी जानते हैं कि बांग्लादेश में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है और वहां हिंदू अल्पसंख्यक खतरे में हैं. हम दुनिया भर में सभी इस्कॉन मंदिरों में शांति और स्थिति को शांत करने के लिए शांतिपूर्ण प्रार्थना कर रहे हैं. शांति और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए हम ‘हरे राम हरे कृष्ण’ और नर्सिंग प्रार्थना का जाप कर रहे हैं, ताकि ईश्वरीय शक्तियां शांति बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप करें.”
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: ISKCON ने कहा- जेल में चिन्मय दास को दवा देने गए दो और संत गिरफ्तार किए गए
‘वहां कट्टरपंथियों से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए’
बेंगलुरु इस्कॉन के अध्यक्ष मधु पंडित दासा ने कहा, “बांग्लादेश में हमारी एकमात्र चिंता अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और विशेष रूप से इस्कॉन भक्तों की सुरक्षा है. हम चाहते हैं कि भारत सरकार शांति लाने के लिए सभी प्रयास करे और यही प्रार्थना हम बांग्लादेश सरकार से भी करते हैं कि अल्पसंख्यकों पर हमले रोके जाएं और कट्टरपंथियों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.”
यह भी पढ़िए: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर बोले कांग्रेस नेता- ‘मोदी सरकार की बातों में अब दम…’
(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.