Bharat Express

Il-76 Crash: दुनिया के सबसे बड़े देश में सैन्‍य विमान हादसे का शिकार, 71 लोगों की मौत, 65 यूक्रेनी कैदी और 6 रशियन थे सवार

Russia News: आज हादसे का शिकार हुआ प्लेन ल्यूशिन Il-76 था, जिसकी लंबाई 164 फीट थी. प्लेन में क्रैशिंग के बाद आग लग गई. मरने वालों में ज्‍यादातर यूक्रेन के लोग थे, इसलिए रूस पर ही उंगलियां उठ रही हैं.

Russia Military Plane Crash

फुटेज बेलगोरोड का है. इसमें क्रैश होते हुए प्लेन में आग लगती देखी जा सकती है. (RT Hindi)

Russia Military Plane Crash: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में आज एक सैन्‍यवाहक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 71 लोगों की जानें चली गईं. जान गंवाने वालों में 65 यूक्रेनी कैदी और 6 रूसी क्रू-मेंबर बताए जा रहे हैं. यह हादसा बेलगोरोद इलाके में हुआ.

जो विमान हादसे का शिकार हुआ, उसे Il-76 कहा जाता है. IL-76 रूस का मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है. रूसी मीडिया RT ने हादसे की फुटेज जारी की है. फुटेज में रूसी मिलिट्री का ट्रांसपोर्ट प्लेन अचानक तेजी से नीचे आते हुए और एक छोटी रिफाइनरी से कुछ दूरी पर क्रैश होते हुए देखा जा सकता है.

Russia Military Plane Crash

पश्चिमी देशों की मीडिया में इस हादसे के लिए रूस को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है, क्‍योंकि मरने वालों में ज्‍यादातर यूक्रेनी कैदी थे. हालांकि, रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस घटना के पीछे यूक्रेन की साजिश बताई है. रशियन डिफेंस मिनिस्ट्री ने अपने एक बयान में अभी कहा- यह हादसा यूक्रेन के कारण हुआ. यूक्रेन की तरफ से दागी गई मिसाइल एयरक्राफ्ट से टकराई.

रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने मिसाइल से हमला करके अपने ही नागरिकों की जान ले ली. रशियन सरकार के मुताबिक, विमान में सवार लोगों को रूस-यूक्रेन तनाव के बीच कैदियों की अदला-बदली के समझौते के तहत बेलगोरोद ले जाया जा रहा था. रूस ने इस घटना को एक आतंकी हमला भी करार दिया है.

यह भी पढिए- Fire Accident In China: आग से जलकर ध्‍वस्‍त हुआ चीन का शॉपिंग कॉम्पलेक्स, 39 लोग जिंदा जले, 102 बचाए गए

Also Read