फुटेज बेलगोरोड का है. इसमें क्रैश होते हुए प्लेन में आग लगती देखी जा सकती है. (RT Hindi)
Russia Military Plane Crash: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में आज एक सैन्यवाहक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 71 लोगों की जानें चली गईं. जान गंवाने वालों में 65 यूक्रेनी कैदी और 6 रूसी क्रू-मेंबर बताए जा रहे हैं. यह हादसा बेलगोरोद इलाके में हुआ.
जो विमान हादसे का शिकार हुआ, उसे Il-76 कहा जाता है. IL-76 रूस का मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है. रूसी मीडिया RT ने हादसे की फुटेज जारी की है. फुटेज में रूसी मिलिट्री का ट्रांसपोर्ट प्लेन अचानक तेजी से नीचे आते हुए और एक छोटी रिफाइनरी से कुछ दूरी पर क्रैश होते हुए देखा जा सकता है.
पश्चिमी देशों की मीडिया में इस हादसे के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, क्योंकि मरने वालों में ज्यादातर यूक्रेनी कैदी थे. हालांकि, रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस घटना के पीछे यूक्रेन की साजिश बताई है. रशियन डिफेंस मिनिस्ट्री ने अपने एक बयान में अभी कहा- यह हादसा यूक्रेन के कारण हुआ. यूक्रेन की तरफ से दागी गई मिसाइल एयरक्राफ्ट से टकराई.
So far, I find it doubtful that the downed Russian aircraft was transporting 65 Ukrainan POWs 'for prisoner swap' conveyed by just 3 Russians.
It's also not highly probable that Ukraine's military had no idea that a certain Il-76 was carrying POW. Especially now that Russians…
— Illia Ponomarenko 🇺🇦 (@IAPonomarenko) January 24, 2024
रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने मिसाइल से हमला करके अपने ही नागरिकों की जान ले ली. रशियन सरकार के मुताबिक, विमान में सवार लोगों को रूस-यूक्रेन तनाव के बीच कैदियों की अदला-बदली के समझौते के तहत बेलगोरोद ले जाया जा रहा था. रूस ने इस घटना को एक आतंकी हमला भी करार दिया है.
⚡️ यूक्रेन ने सैन्य विमान को गिराने की आतंकी कार्रवाई की और रूस पर दोष मढ़ने का प्रयास किया: रूसी रक्षा मंत्रालय
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, यूक्रेन ने अपने नागरिकों की जान की कीमत को नजरअंदाज करते हुए खार्कोव क्षेत्र से विमान पर मिसाइल दागी। यह विमान युद्ध बंदियों की… pic.twitter.com/5hwEgMaoLL
— RT Hindi (@RT_hindi_) January 24, 2024
यह भी पढिए- Fire Accident In China: आग से जलकर ध्वस्त हुआ चीन का शॉपिंग कॉम्पलेक्स, 39 लोग जिंदा जले, 102 बचाए गए