Bharat Express

Fire Accident: आग से जलकर ध्‍वस्‍त हुआ China का शॉपिंग कॉम्पलेक्स, 39 लोग जिंदा जले, 102 बचाए गए

Fire Incidents In China: चीन में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई. घटना युशुई मार्केट में हुई, जहां शॉपिंग कॉम्पलेक्स एक बेसमेंट में था. आग लगने से चीनी अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागे –

Fire In China India Map

अग्निकांड के साथ ही चीन में लैंडस्‍लाइड भी हुआ.

Fire In Shopping Complex China: पड़ोसी देश चीन में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स अग्निकांड का शिकार हो गया. आग से वहां 39 लोगों की जान चली गई और कई अन्‍य गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. जियांग्शी प्रांत की क्षेत्रीय सरकार ने युशुई मार्केट में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड तैनात की. बताया जा रहा है कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स एक बेसमेंट में था. हादसा वहीं पर हुआ.

एक सरकारी बयान में कहा गया कि बुधवार को शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लगने के दौरान यहां काफी लोग मौजूद थे. उन लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. फायर ब्रिगेड की टीमों ने उन लोगों को बचाना शुरू किया. अभियान में 102 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया. उसके बाद फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, अभी आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है, लेकिन लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आग एक जंक फूड के स्टॉल से फैली.

यह भी पढिए- चीनी सरकार के ‘मुखपत्र’ ने PM मोदी के नेतृत्व में हुई भारत की आर्थिक उन्नति पर छापा लेख- ग्लोबल पावर बन रहा देश



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read