Bharat Express DD Free Dish

अरब सागर में सिंगापुर के कंटेनर जहाज में विस्फोट के बाद लगी आग, 4 नाविक लापता, 18 लोगों को बचाव दल ने किया रेस्क्यू

अरब सागर में सिंगापुर के कंटेनर जहाज आग लग गई. यह हादसा केरल के कोझिकोड (बेपूर) तट से लगभग 88 नॉटिकल मील दूर समुद्र में सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. भारतीय तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Singapore container ship catches fire

Singapore container ship catches fire

कोलंबो से न्हावा शेवा (मुंबई) जा रहे सिंगापुर ध्वजवाहक कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई. यह हादसा केरल के कोझिकोड (बेपूर) तट से लगभग 88 नॉटिकल मील दूर समुद्र में सुबह करीब 9:30 बजे हुआ. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को जब इस हादसे की जानकारी मिली, तो बचाव कार्य के लिए कई जहाज और विमान तुरंत मौके पर भेजे गए.

जहाज पर कुल 22 सदस्यीय चालक दल सवार था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 4 नाविक लापता हैं, जिनमें 2 ताइवानी, 1 इंडोनेशियाई और 1 म्यांमार नागरिक शामिल हैं. जबकि 5 नाविक घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. चालक दल ने जहाज छोड़कर लाइफ राफ्ट में समुद्र में छलांग लगा दी थी.

तटरक्षक बल की समन्वय इकाई (Maritime Rescue Coordination Centre, Mumbai) ने पास से गुजर रहे MV One Marvel नामक एक अन्य जहाज को तुरंत बचाव कार्य में लगाया. जिसने अब तक 18 नाविकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

घटना के बाद भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ICGS राजदूत (New Mangalore से), ICGS अर्नवेश (Kochi से) और ICGS सचेत (Agatti से) को भी राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही एक ICG Dornier विमान भी लगातार प्रभावित जहाज के ऊपर उड़ान भरकर स्थिति का आकलन कर रहा है.

जहाज इस समय समुद्र में बह रहा है और आग धीरे-धीरे अन्य कंटेनरों तक फैल चुकी है. भारतीय तटरक्षक बल ने फायर फाइटिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जहाज में किस प्रकार का माल लदा हुआ था ताकि आग से उत्पन्न संभावित खतरों को रोका जा सके.

तटरक्षक बल ने कहा है कि प्राथमिकता जीवन रक्षण, आग बुझाना और पर्यावरणीय खतरे को रोकना है. इस पूरी प्रक्रिया में DG Shipping, राज्य प्रशासन और जहाज के मालिकों के साथ समन्वय कर प्रतिक्रिया योजना तैयार की जा रही है.

यह हादसा समुद्री सुरक्षा और कंटेनर जहाजों पर लदे खतरनाक माल को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है. लापता नाविकों की तलाश और आग पर काबू पाने का काम अभी जारी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read