
Tesla China Sales Halt: अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने चीन में टेस्ला की दो प्रीमियम कारों की बिक्री रोकने का फैसला किया है. यह कदम ऐसे समय पर आया है जब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 125% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. टेस्ला की वेबसाइट से Model S और Model X के ऑर्डर का विकल्प हटा दिया गया है. ये दोनों मॉडल अमेरिका के कैलिफोर्निया प्लांट में बनते हैं और चीन में सीमित संख्या में ही बिकते थे, क्योंकि ये टेस्ला के सबसे महंगे वेरिएंट्स में से हैं.
टैरिफ को माना जा रहा कारण
हालांकि टेस्ला ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि 125% इम्पोर्ट टैरिफ ही इसकी मुख्य वजह है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में इन मॉडल्स की बिक्री पहले से ही सीमित थी, और नए टैरिफ के बाद इनकी कीमतों में भारी इज़ाफा हो जाता, जिससे बिक्री और गिरने की आशंका थी.
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर की बढ़ती आग
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका ने चीन पर कई टैरिफ लगाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल तक अमेरिका ने चीन पर 145% तक का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर 125% टैरिफ लागू कर दिया.
कैसे बढ़ा विवाद?
2 अप्रैल को ट्रम्प प्रशासन ने चीन, भारत समेत 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी. उस समय अमेरिका ने चीन के 67% टैरिफ के जवाब में 34% टैरिफ लगाया था. चीन ने भी पलटवार करते हुए 34% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. इसके बाद दोनों देशों ने दो बार टैरिफ और बढ़ाए.
टैरिफ पर अस्थायी रोक
हाल ही में 10 अप्रैल को ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की अस्थायी रोक का ऐलान किया, लेकिन चीन पर पहले से लगे टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया. इसके चलते दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर और तेज हो गया है.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत से अमेरिका पहुंचाए 15 लाख iPhones, एयरलिफ्ट ऑपरेशन से सबको चौंकाया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.