Bharat Express

टोरंटो एयरपोर्ट पर दिल दहला देने वाला हादसा: लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, बर्फीले रनवे पर पलटा, धुएं के गुबार से मची अफरातफरी

कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 लैंडिंग के दौरान संतुलन खो बैठी और पलट गई.

Canada Plane Crash

Toronto Airport Plane Crash: कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 लैंडिंग के दौरान संतुलन खो बैठी और पलट गई. इस विमान में 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे, यानी कुल 80 लोग यात्रा कर रहे थे. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, जमीन पर बर्फ जमी होने के कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि विमान बर्फीले रनवे पर उतरते ही फिसल गया और अचानक इससे काला धुआं निकलने लगा. कुछ ही पलों में विमान में आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.

सभी यात्रियों को बचाया गया

हादसे के तुरंत बाद इमरजेंसी टीमें सक्रिय हो गईं और विमान में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, 18 यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

एयरपोर्ट पर अस्थायी रोक

घटना के बाद टोरंटो एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया, ताकि एयरपोर्ट पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. डेल्टा एयरलाइंस ने भी अपनी आधिकारिक पोस्ट में घटना की पुष्टि की और कहा कि वे यात्रियों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

डेल्टा एयरलाइंस ने यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं..

कनाडा के लोग: 1-866-629-4775

अमेरिका के लोग: 1-800-997-5454

इन नंबरों पर कॉल करके यात्री अपने प्रियजनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डेल्टा एयरलाइंस के CEO ने दी प्रतिक्रिया

डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ एड बैस्टियन ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,

“हमारा पूरा डेल्टा परिवार इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ है. हम सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

डेल्टा एयरलाइंस ने आगे की अपडेट के लिए यात्रियों और उनके परिवारों से news.delta.com पर नजर रखने की अपील की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read