Bharat Express

US China Tariff War: चीन पर और सख्त हुई अमेरिकी सरकार, टैरिफ बढ़ाकर 245% किया; भारत को मिली राहत

America ने Chinese Products पर टैरिफ बढ़ाकर 245% कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने चीन की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया. भारत समेत अन्य देशों को राहत मिली.

Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ने एक और उग्र मोड़ ले लिया है. ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामान पर टैरिफ को बढ़ाकर 245% कर दिया है. पहले यह टैरिफ 145% था, लेकिन चीन की तरफ से 125% का जवाबी शुल्क लगाने के बाद अमेरिका ने सख्त कदम उठाया है. वाइट हाउस ने मंगलवार देर रात इसकी पुष्टि की.

‘हम कम टैक्स लगाते हैं, मगर चीन भारी वसूली करता है’

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिका अपने यहां विदेशी उत्पादों पर अपेक्षाकृत कम टैक्स लगाता है, जबकि चीन और भारत समेत कई देश अमेरिकी वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाते हैं. इसी असंतुलन को खत्म करने के लिए टैरिफ वॉर शुरू किया गया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन अपनी गलती मानने के बजाय जवाबी कार्रवाई कर रहा है, जो स्वीकार्य नहीं.

US China Conflict

भारत और अन्य देशों को राहत, 90 दिनों की मोहलत

इस बीच, अमेरिका ने भारत समेत कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए होल्ड पर रखा है. इस अवधि में ट्रेड डील को लेकर बातचीत की संभावनाएं तलाशी जाएंगी. भारत के साथ बैकचैनल के जरिए वार्ता भी शुरू हो चुकी है और मई से मीटिंग्स की शुरुआत हो सकती है.

75 देश कर रहे अमेरिका से ट्रेड डील की कोशिश

व्हाइट हाउस का कहना है कि दुनिया के लगभग 75 देशों ने अमेरिका से व्यापार समझौते के लिए संपर्क किया है. यही कारण है कि अमेरिका ने फिलहाल कई देशों को टैरिफ से राहत दी है और इस अवधि में केवल 10% का बेसिक टैरिफ लागू रहेगा.

Trade War

अब भारतीय बाजार में दिखा सकारात्मक असर

अमेरिका की इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक असर देखने को मिला. कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी का दौर शुरू हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भारत और अमेरिका के बीच कोई मजबूत व्यापार समझौता होता है, तो इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक होगा.

यह भी पढ़िए: Apple ने भारत से 1.9 अरब डॉलर के iPhones का निर्यात किया, अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए बढ़ाई गति



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read