Bharat Express

“मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा…”, शपथ ग्रहण से पहले Donald Tump ने Victory Rally में कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या बोले ट्रंप

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण और कार्यकारी आदेशों की झड़ी को लेकर एक खाका खींच दिया.

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली को किया संबोधित.

संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली की. शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध भी खत्म करा देंगे और पश्चिम एशिया में अराजकता को बढ़ने से रोकेंगे. दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान चलाने का आदेश देंगे.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण और कार्यकारी आदेशों की झड़ी को लेकर एक खाका खींच दिया. आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे पदभार संभालते ही इन आदेशों को जारी करने की योजना बना रहे हैं.

आज (20 जनवरी) दोपहर 12 बजे (यूएस ईस्टर्न टाइम) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में वे शपथ लेंगे. ठंड के कारण पूरा कार्यक्रम कैपिटल रोटुंडा के अंदर स्थानांतरित कर दिया गया है. रविवार को वाशिंगटन डीसी में आयोजित विक्ट्री रैली में उन्होंने दावा किया, मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त करूंगा.

मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा- ट्रंप

“मैं मध्य पूर्व (जैसा कि पश्चिम में पश्चिम एशिया के रूप में जाना जाता है) मैं अराजकता को रोकूंगा, और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको पता नहीं है कि हम कितने करीब हैं.”

दरअसल, यूक्रेन रूस के सामने 2023 से ही डटा हुआ है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसे मुख्य रूप से अमेरिकी नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के गठबंधन का पूरा समर्थन प्राप्त है. जो बाइडेन प्रशासन ने उनकी पूरी मदद की है. ट्रंप लगातार युद्ध समाप्त कराने का संकेत देते रहे हैं.

ट्रंप ने खुद को पहले ही पश्चिम एशिया में शामिल कर लिया है. इस क्षेत्र के लिए उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ उस अमेरिकी टीम का हिस्सा थे जिसने इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम पर काम किया था, जो रविवार को प्रभावी हुआ.

अवैध प्रवासियों को करेंगे बाहर

ट्रंप ने महीनों तक चली वार्ता को समाप्त करने का श्रेय लेने की कोशिश की है, तो वहीं बाइडेन ने अपने उत्तराधिकारी के साथ श्रेय साझा करने के किसी भी सुझाव पर नाराजगी जताई है. ट्रंप ने अमेरिका में सभी अवैध प्रवेश को समाप्त करने के लिए तेजी से आगे बढ़ने की अपनी इच्छा दोहराई है.

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण में ऐसी घोषणाएं करेंगे जो “हमारी सीमाओं को बहाल करने के लिए दुनिया में अब तक का सबसे आक्रामक, व्यापक प्रयास होगा”.

यह भी पढ़ें- आज होगी डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी, Oath Ceremony पर टिकी हैं दुनिया की नजरें, बनेंगे कई रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि वह तेल की खोज और ड्रिलिंग को मुक्त करने के लिए जलवायु नियमों में कटौती करेंगे, जिसे वे “लिक्विड गोल्ड” कहते हैं, वह कंपनियों को वापस लाएंगे और अमेरिकी खरीदने और अमेरिका की नीतियों को बढ़ावा देंगे, करों और सरकारी नौकरशाही को कम करेंगे, और सरकारी मामलों में पारदर्शिता को बढ़ावा देंगे और इसके लिए आने वाले दिनों में वह जॉन एफ कैनेडी, रॉबर्ट एफ कैनेडी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़े रिकॉर्ड जारी करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read