अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से टकराई कार
US President Joe Biden: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले से एक कार के टकराने के बाद उनकी सुरक्षा में लगे जवानों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद उनकी सिक्योरिटि में लगे जवानों ने उस कार को घेर लिया. मामला कल रविवार (17 दिसंबर) का बताया जा रहा है. जब डेलावेयर के विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का काफिला जा रहा था. उसी दौरान काफिले के एक हिस्से से एक कार अचानक से टकरा गई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस जा रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन भी उनके साथ थीं.
कार को सुरक्षा बलों ने घेरा
रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बेज रंग की फोर्ड कार ने सुरक्षा की दृष्टि से एक बंद चौराहे पर जाने की कोशिश की. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सीक्रेट सर्विस मैन ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार को हथियारों के साथ घेर लिया और कार चला रहे व्यक्ति को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया. ऐसे में एहतियात बरतते हुए राष्ट्रपति बाइडेन को दूसरी गाड़ी में ले जाया गया. उस कार में उनकी पत्नी पहले से ही बैठी थीं.
बीते साल भी सुरक्षा में लगी थी सेंध
बता दें कि बीते साल एक प्राइवेट हवाई जहाज भूल से बाइडेन के डेलावेयर के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. ऐसे में उस समय भी सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को व्हाइट हाउस से बाहर निकाल लिया गया था. घटना के बाद बाइडेन के परिवार को रेहोबोथ बीच स्थित घर में शिफ्ट कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: डॉन दाऊद को जहर देने की खबर से पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप्प! जानें कैसे बना पुलिस वाले का लड़का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल
अमेरिका में अगले साल चुनाव
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अगले साल ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बाइडेन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की कोशिश रहेगी कि वे फिर से अमेरिका की बागडोर संभालें. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा उम्मीदवारी पेश करने की संभावना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.