Bharat Express

US Strikes Syria Iraq: सीरिया-इराक में 85 ठिकानों पर अमेरिका की बमबारी, 18 की मौत

US Strikes Syria Iraq: अमेरिका ने देर रात सीरिया और इराक में मिलिशिया और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों पर बमबारी की.

US Strikes Syria Iraq

जाॅर्डन हमले में मारे गए सैनिकों के शवों को अमेरिका लाया गया. (PIC Credit- Rauters)

US Strikes Syria Iraq: अमेरिका ने देर रात सीरिया और इराक में 85 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें कई आतंकी मारे गए. अमेरिका ने ये हमले जाॅर्डन पर किए गए हमलों के जवाब में किए हैं. हमले के बाद अमेरिकी सेना ने एक बयान भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि इराक और सीरिया में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड और उनके समर्थित मिलिशिया आतंकी संगठन के 85 से अधिक ठिकानों पर बमबारी की है. जानकारी के अनुसार अमेरिका के निशाने पर ईरान की कुद्स फोर्स थी.

बता दें कि जाॅर्डन में हुए एक हमले में तीन अमेरिकी सैनिक और 40 से ज्यादा जवान घायल हुए थे. अमेरिकी सेना ने कहा कि इन हमलों में राॅकेट, मिसाइल, ड्रोन भंडारण की सुविधाओं के अलावा गोला-बारूद, आपूर्ति श्रृंखला समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में 7 जगहों पर 85 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया.

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

हमलों में गोला-बारूद, रसद नष्ट

इसके अलावा अमेरिकी सेना के निशाने पर कुद्स फोर्स भी रही जो लेबनान से इराक और यमन से लेकर सीरिया तक अमेरिका के सहयोगियों को प्रभावित करता है. न्यूज एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार इन हमलों में लंबी दूरी के बम वर्षा वाले बी-1 बाॅम्बर का इस्तेमाल किया गया है. इन हमलों में 18 ईरान समर्थित आतंकी मारे गए हैं.

हमें नुकसान पहुंचाया तो हम जवाब देंगे- जो बाइडेन

मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना की एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी देते हुए जो बाइडेन ने कहा कि हम मध्य पूर्व में और कोई युद्ध नहीं चाहते लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई आज शुरू हुई है और ये हमारे द्वारा चुने गए वक्त और जगह तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम जवाब देंगे.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने शिवसेना नेता को पुलिस थाने में गोलियां मारी, जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे दोनो नेता

Bharat Express Live

Also Read