दुनिया

व्हाइट हाउस का बयान- राष्ट्रपति बाइडेन ने चीन की खुफिया क्षमताओं का व्यापक आकलन करने का दिया था निर्देश

अमेरिका के वायु क्षेत्र में अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे जासूसी गुब्बारे एवं अन्य वस्तुओं का पता लगने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालने के बाद खुफिया विभाग को चीन की खुफिया क्षमताओं का ‘‘व्यापक मूल्यांकन’’ करने का निर्देश दिया था. हाल के दिनों में अमेरिका में आसमान में तीन गुब्बारे उड़ते दिखाई दिये हैं जिन्हें मार गिराया गया है. अमेरिकी लड़ाकू जेट एफ-22 विमान ने शनिवार को कनाडा के वायु क्षेत्र में उड़ रही एक बेलनाकार वस्तु को और इससे एक दिन पहले अलास्का में इसी प्रकार की एक अन्य वस्तु को मार गिराया गया था. इससे एक सप्ताह पहले अमेरिकी सेना ने दक्षिण कैरोलाइना के तट पर एक संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराया था.

चीनी खुफिया क्षमताओं का मूल्यांकन का निर्देश

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में स्ट्रेटजिक कम्युनिकेशन के संयोजक जॉन किर्बी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘बाइडन ने जब (2021) में कार्यभार संभाला, तब उन्होंने अमेरिका के खुफिया विभाग को चीनी खुफिया क्षमताओं का व्यापक मूल्यांकन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चत करने के लिये कहा था कि हम उनका पता लगाने और उनसे बचाव करने के लिये काम करें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप सब इस बात को समझेंगे कि किसी कारण से हम सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं कि हम विदेशी खुफिया संग्रहण प्रयासों का कैसे पता लगाते हैं और कैसे उनसे निपटते हैं, क्योंकि हमने जो कुछ किया है और जो कर रहे हैं वह निश्चित रूप से बेहद संवेदनशील है. लेकिन, हमें इस बात का पता चला है कि चीन के पास विदेशी खुफिया सूचना संग्रह के लिये अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ने वाला गुब्बारा कार्यक्रम है, जो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़ा है.’’

ये भी पढ़े:- Pakistan: महंगाई से बेहाल पाकिस्तान अब रक्षा बजट कम करने की तैयारी में, दूध 210 रुपये तो चिकन के दाम भी पहुंचे 780 रुपये तक

कई महाद्वीपों के दर्जनों देशों को किया पार

किर्बी ने कहा कि यह पिछले प्रशासन के दौरान भी काम कर रहा था, लेकिन उन्होंने इसका पता नहीं लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसका पता लगाया. हमने इसे देखा. हमने इसके बारे में सावधानीपूर्वक जितना अध्ययन कर सकते थे, किया. हम जानते हैं कि पीआरसी (पीपुल्स रिब्लिक आफ चाइना) के निगरानी गुब्बारों ने दुनिया भर के कई महाद्वीपों के दर्जनों देशों को पार कर लिया है, जिनमें से कुछ हमारे करीबी सहयोगी और साझेदार भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने मूल्यांकन किया कि इस समय इन गुब्बारों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोग किए जाने वाले पीआरसी के अन्य खुफिया प्लेटफार्मों को सीमित क्षमताएं प्रदान की हैं. लेकिन भविष्य में, अगर चीन इस तकनीक को आगे बढ़ाना जारी रखता है, तो यह निश्चित रूप से उनके लिए और अधिक मूल्यवान हो सकता है.

अज्ञात हवाई वस्तुओं की निगरानी का निर्देश

उन्होंने कहा कि बाइडन ने खुफिया समुदाय को अज्ञात हवाई वस्तुओं की घटनाओं की व्यापक निगरानी का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वस्तुत: बाइडन ने 2021 के जून में पहला दैनिक खुफिया ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया था. किर्बी ने कहा, ‘‘उन्हें बताया गया कि यह न केवल अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिये एक समस्या है, और जैसा कि मैंने कहा, हमारे मित्र और हमारे सहयोगी भी इससे निपट रहे हैं.’’

-भारत एक्सप्रेस

Satwik Sharma

Recent Posts

Acharya Pramod Krishnam का विपक्षी दलों पर करारा वार, बोले— ‘कुछ जयचंद देश को फिर से बांटने में जुटे..’

आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…

9 minutes ago

ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल थे Gentleman Advocate के नाम से मशहूर रोहिंटन थानेवाला

रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…

9 minutes ago

Border Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, बुमराह संभालेंगे टीम की बागडोर

टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…

40 minutes ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर मनोज तिवारी का कटाक्ष, कहा- खत्म होने के कगार पर आ गई आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…

2 hours ago

Megalodon Shark: समुद्र की गहराई में राज करने वाला जीव…जो खा जाता था 1 टन खाना! 30000 साल पहले पृथ्वी से आखिर कैसे गायब हुआ?

क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…

2 hours ago

PM Modi को मिला नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च सम्मान ‘GCON Award’, यह उनके लिए 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

‘Grand Commander of the Order of the Niger’: अफ्रीका महाद्वीप में सर्वाधिक आबादी वाले देश…

3 hours ago