ओडिशा रेल हादसे का जिम्मेदार कौन
Coromandel Express : ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए हादसे ने लोगों के सासें रोक दी थी. उस हादसे को हुए 37 घंटे से ऊपर हो चुका है. लेकिन अभी भी ओडिशा के अस्पतालों में दिल दहला देने वाला सन्नाटा छाया हुआ है. वही दुसरी ओर इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बाद से पूरी तरह नजर आ रहे है. रेल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का पूरा जायजा लेते हुए घटना के असल कारण का पता भी लगाया है अश्विनी वैष्णव कहना है कि ये हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है. घटना में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है और जांच रिपोर्ट जल्द सामने आ जाएगी.
इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि कल प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है. शनिवार रात एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया. आज दूसरे ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी. सभी डिब्बों को हटा दिया गया है. शवों को निकाल लिया गया है. अब काम तेजी से चल रहा है. कोशिश है कि बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए.
हादसे के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई – पीएम मोदी
इस मामले कि जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. इस दौरान पीएम ने कड़े लहजे में कहा दिया कि इस मामले में दोषियों मुलव्विस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Wrestlers Protest: सोनीपत में महापंचायत आज, 4 एकड़ में लगा पंडाल, पहलवानों के समर्थन में लिया जाएगा बड़ा फैसला
मृतकों की पहचान कर परिजनों को सौंपा जा रहा- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया ने बताया जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान करके उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है जो लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए है उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनके सही इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों के आईसीयू और अन्य सुविधाएं दी जा रही है। हेल्प डेस्क भी खोल दिया गया है, ताकि लोगों को सुविधाएं दी जा सके. इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की जिम्मेदारी भी ली गई है.
रेल मंत्री अश्विनी का ममता को जवाब
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का भी जवाब देते हुए पलटवार किया जिसमें ममता ने कवच का जिक्र किया था. इस पर अश्विनी वैष्णव बोले, ममता जी ने जो कवच को लेकर कहा वो सही नहीं है. हादसे का कवच से किसी कोई लेना देना नही है.
-भारत एक्सप्रेस