Bharat Express

Odisha: बालासोर ट्रेन हादसे के 3 दिन बाद फिर ओडिशा में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा के बालासोर में पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाला ट्रेन हादसा हुआ कोरोमंडल ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद एक और हादसा ओडिशा में ही हुआ है. ये घटना बरगढ़ जिले की है, जहां मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.

Odisha train accident

ओडिशा ट्रेन हादसा

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिला दिया. इस हादसे के बाद ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच एक और ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है. चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी.

इसलिए हुआ रेल हादसा

इस रेल हादसे को लेकर लोग रेल मंत्रालय के ऊपर तरह तरह के सवाल उठा रहे है लोग जानना चहाते है कि आखिर इन अनहोनी कि वजह आखिर है क्या?  कहा जा रहा है पहिए के फटने के चलते ट्रेन के 5 कंटेनर पलट गए. हांलाकि अभी तक किसी के घायल होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हादसा बारगढ़ मौजूद एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में चूना पत्थर ले जाते समय हुआ है यह हादसा फैक्ट्री परिसर के भीतर हुआ है. ईसीओआर ने एक बयान में कहा, “एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे ओडिशा में बरगढ़ जिले के मेंधापाली के पास कारखाने के परिसर के अंदर पटरी से उतर गए. इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है इस घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर का डोडा कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप के लिए संभावित गंतव्य के रूप में उभर रहा है: जितेंद्र सिंह

सीबीआई जांच की सिफारिश

इस मामले में  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है उन्होनें कहा कि उनकी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है. उनका मकसद यह तय करना है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में लापता लोगों को उनके परिवार के सदस्य जल्द-से-जल्द ढूंढ सके. यह कहते हुए रेल मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read