Bharat Express

Jammu and Kashmir: LOC के पास सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त अभियान में मार गिराए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Kupwara: . पुलिस जोन से ट्विटर पर लिखा की कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल इलाके में पड़ने वाली नियंत्रण रेखा के पास संयुक्त अभियान में ये दोनों आतंकी मारे गए.

Pakistan

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में  सुरक्षाबलों और पुलिस टीम को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अभियान में कुपवाड़ा जिले से लगी एलओसी (LOC) के पास से दो आतंकवादियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है. पुलिस जोन से ट्विटर पर लिखा की कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल इलाके में पड़ने वाली नियंत्रण रेखा के पास संयुक्त अभियान में ये दोनों आतंकी मारे गए.

फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो गए. इसकी जांच की रही है. लेकिन माना जा रहा है कि इन आतंकियों की हाल में घुसपैठ हुई हो.

BSF ने लगाया था IED का पता

बता दें कि बीते सोमवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सोमवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा तहसील के भाटपोरा गांव में सोमवार सुबह बीएसएफ की एक रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने आईईडी का पता चला. आईईडी को एक सड़क पुलिया के नीचे छिपाया गया था. आईईडी के सटीक स्थान का पता लगाने के लिए एक ड्रोन को लगाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि, आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. गौरतलब है कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों और ऐसी सड़कों पर चलने वाले वीआईपी को क्षतिग्रस्त करने के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आईईडी लगाए जाते हैं. आतंकवादियों को इन आईईडी को ट्रिगर करने से रोकने के लिए, सड़कों और राजमार्गों को साफ करने और आतंकवादियों द्वारा लगाए गए किसी छिपे हुए विस्फोटक उपकरण का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों के आरओपी को सुबह होते ही बाहर भेजा जाता है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read