मंडावली में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर के बाहर कथित तौर पर अवैध रूप से लगी रेलिंग हटाने पर जमकर बवाल हुआ. मंदिर की रेलिंग हटाने पहुंचे प्रशासन के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और वे रेलिंग हटाने का विरोध करने लगे. धीरे-धीरे कुछ हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगे. इसके बाद मौके पर अर्धसैनिक बल की तैनाती करनी पड़ी. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने लोगों के विरोध के बावजूद रेलिंग को हटा दिया.
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
स्थानीय लोगों का कहना था कि शनि मंदिर यहां सालों से है और अभी तक किसी ने नहीं कहा कि यहां अवैध निर्माण हुआ है. लेकिन अब प्रशासन रेलिंग को अवैध बताकर इसे हटाने आ गया है. इस बीच पुलिस और प्रशासन रेलिंग हटाने का काम करते रहे और लोगों की नारेबाजी भी जारी थी. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद हालात को काबू में करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया. इसके बाद अर्धसैनिक बल के जवानों ने रेलिंग के आगे बैठकर अपना विरोध जता रहे लोगों को वहां से हटा दिया.
DCP पूर्वी दिल्ली अमृता गुगुलोथ ने पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें PWD से सूचना मिली कि मंदिर के चारों तरफ लगी ग्रिल फूटपाथ का अतिक्रमण कर लगाई गई है. इसे हटाने के लिए हमसे सहायता मांगी गई, हमने सहायता दी है. ग्रिल को हटा दिया गया है. कानून व्यवस्था सामान्य है. ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है.”
#WATCH दिल्ली के मंडावली इलाके में एक मंदिर के एक हिस्से को हटाए जाने के विरोध में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/3sv6VqKxGc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
जानिए डीएम ने क्या कहा
पूर्वी दिल्ली के डीएम अनिल बांका का कहना है कि यह मंदिर हटाने का ड्राइव नहीं था. उन्होंने कहा कि मंदिर के बगल में फूटपाथ पर कुछ लोगों ने रेलिंग लगाकर अतिक्रमण किया था. हमसे PWD ने रेलिंग हटाने का अनुरोध किया. हमने फूटपाथ का अतिक्रमण करने वाली रेलिंग को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया.मंदिर को नहीं छुआ गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.