Bharat Express

‘कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी…’ राहुल गांधी के पुराने वीडियो पर पीएम मोदी का करारा पलटवार

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का 10-12 साल पुराना एक वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने राहुल के इस वीडियो का जिक्र करते हुए उन पर करारा हमला बोला है.

pm modi vs rahul gandhi

पीएम मोदी और राहुल गांधी का चुनावी अभियान।

PM Modi on Reservation: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं वायरल वीडियो में से एक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करार प्रहार किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का 11-12 साल पुराना एक वीडियो जंगल में आग की गति से वायरल हो रहा है.

बंगाल में एक चुनावी सभा का के दौरान पीएम मोदी ने इस वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज ही मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) का एक वीडियो देखा है. ये बात बड़ी गंभीर है. मैं आप सबसे कहता हूं. मेरी इस बात पर गौर कीजिए.’

वे आगे कहते हैं, ‘मैं मीडिया वालों को खास तौर पर कहता हूं. जिन मीडिया वालों ने, जिसे ईको सिस्टम ने ये घोर संप्रदायवादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है, वो भी जरा कान खोलकर सुन लें. ये वीडियो 11-12 साल पुराना है. ये कांग्रेस के शहजादे का वीडियो है. इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी.’

वायरल वीडियो में राहुल ने क्या कहा

दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पुराना वीडियो यकायक सामने आया है जिसमें वह समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलामय सिंह यादव पर आरक्षण को लेकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में वे कहते हैं, ‘आरक्षण की बात उठाई. मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्‍यमंत्री बने. एक बार भी आरक्षण के बारे में नहीं बोला. प्रेस वालों ने उनसे पूछा कि आरक्षण के बारे में क्‍या सोचते हो? सन्‍नाटा… जैसा अभी छाया हुआ है. दो-तीन बार पूछा- सन्‍नाटा.’

वे आगे कहते हैं, भई कांग्रेस पार्टी करती है- मनमोहन सिंह जी खड़े होते हैं. कहते हैं भइया करना है, हम देंगे. मुसलमान भाइयों को आरक्षण देंगे. शामिल करेंगे इनको. मुलायम सिंह जी खड़े होते हैं, कहते हैं भइया अगर मैं होता तो मैं ज्‍यादा करता. मगर आप तीन बार थे, क्‍यों नहीं किया?’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read