Bharat Express

“किसान अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जादाता भी बनेगा”, राजस्थान में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक रैलियों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं, इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान पहुंचे.

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari: राजस्थान के प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. राज्य में अभी कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक रैलियों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं, इस बीच केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान पहुंचे. यहां के प्रतापगढ़ में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,”किसान केवल अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनेगा, यह हमारी सरकार की सोच है.” उन्होंने आगे कहा,”इसीलिए अब मैं अगस्त महीने में टोयोटा कंपनियों की गाड़ियों को लॉन्च कर रहा हूं.”

Nitin Gadkari: किसान द्वारा तैयार इथेनॉल पर चलेंगी गाड़ियां

नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में सभी गाड़ियां किसानों के द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल पर चलेंगी. केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में कहा,”अब सब गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल पर चलेंगी. 60 फीसदी इथेनॉल, 40 फीसदी बिजली, उसका अगर औसत निकाला जाएगा तो 15 रुपये लीटर पेट्रोल का भाव होगा, जनता का भला होगा, किसान ऊर्जादाता बनेगा, देश का प्रदूषण कम होगा, आयात कम होगा.”

उन्होंने आगे कहा,”16 लाख करोड़ रुपये का आयात है, उसके बजाय यह पैसा किसानों के घर में जाएगा. गांव समृद्ध संपन्न बनेंगे. गांव के किसान के बेटों को रोजगार मिलेगा और इस देश का किसान केवल अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनेगा.”

ये भी पढ़ें- नागालैंड में कार पर ‘काल’ बनकर गिरी चट्टान, दर्दनाक घटना का Video Viral

पराली से तैयार होगा डांबर- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में अब पराली से डांबर तैयार होगा. उन्होंने कहा,”अब पराली से डांबर तैयार होगा. पानीपत में पराली से इथेनॉल तैयार हो रहा है. हवाई जहाज चलाने के लिए जो ईंधन लगता है वह भी किसान बना रहा है, यही हमारी सरकार का कमाल है.”
उन्होंने आगे कहा,”स्पाइसजेट का विमान देहरादून से दिल्ली हमने किसानों के द्वारा तैयार किए गए ईंधन पर लाया. देश की तरक्की हो रही है. हम विश्व में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बने हैं. ”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read